संसद में राहुल बाबा का 'प्र‍िया प्रकाश' मोड हुआ ऑन, मिशन कंप्लीट

Update:2018-07-20 17:07 IST

नई दिल्ली : राहुल गांधी काफी दिनों से बोलने के लिए 15 मिनट मांग रहे थे। राहुल की प्लानिंग इन 15 मिनट में भूकंप लाने की थी। अब हमारी लोकसभा स्‍पीकर सुमित्रा महाजन, तो ताई हैं न। तो बच्चे की मांग कैसे न मानती। उन्होंने राहुल बाबा को 15 नहीं पूरे के पूरे 38 मिनट दे दिए बोलने के लिए। कि लेओ बेटा बोल लो।

ये भी देखें : मानसून सत्र : ‘अविश्वास प्रस्ताव’ से जुड़े सभी सवालों के जवाब सिर्फ यहां

ये भी देखें : जिस दल का संसद में एक सदस्य भी नहीं, वही कर रहा अविश्वास प्रस्ताव की बात

ये भी देखें : जानिए दुनिया में पहली बार किस देश में लाया गया ‘अविश्वास प्रस्ताव’ और क्यों

ये भी देखें :अविश्वास प्रस्ताव : राहुल गांधी की फिसली जुबान, जोर-जोर से हंस पड़े PM

ये भी देखें :अविश्वास प्रस्ताव : भाषण खत्म कर पीएम मोदी को राहुल ने दी ‘जादू की झप्पी’

इसके बाद तो राहुल गांधी ने सीधे पीएम मोदी को ही हिला दिया.. बोला, मेरे मन में आपके लिए नफरत या द्वेषपूर्ण भावनाएं रत्ती भर भी नहीं हैं। आप मुझसे नफरत करते हैं, मैं शायद आपके लिए ‘पप्पू’ हूं। लेकिन मैं आपसे प्यार करता हूं। अपने बाबा इतने पर ही नहीं रुके उठे और सीधे पीएम मोदी को जादू की झप्‍पी थमा दी।

पहले तो मोदी जी को समझ में नहीं आया कि बाबा क्यों गले पड़ रहे हैं। लेकिन जब उनको मुन्नाभाई याद आये तो उन्‍होंने भी राहुल को वापस बुलाकर हिसाब बराबर कर लिया। इसके बाद राहुल जब अपनी सीट पर जाकर बैठे तो भैया उन्होंने किसी को आंख मार मिशन कंप्लीट का इशारा भी कर दिया।

 

 

Tags:    

Similar News