आपकी पत्नी भी है शोपाहॉलिक तो परेशान ना हो आप, इन TIPS से छुड़ाएं उनकी लत
मुंबई: शॉपिंग करने की आदत महिलाओं को जन्म से मिला अधिकार है। साधारणतया देखा गया है कि लड़को से ज्यादा लड़कियों और महिलाओं को शॉपिंग का क्रेज होता है। इतना ही नहीं, कुछ महिलाएं तो शॉपिंग की इतनी दीवानी होती हैं कि वे बस मौके की तलाश में रहती हैं। महिलाओं के लिए शॉपिंग जहां बेस्ट एंटरटेन्मेंट है वहीं कुछ पुरुषों के लिए ये एक उबाऊ काम। कई बार पति-पत्नी के बीच नोंक-झोंक का कारण भी शॉपिंग ही होता हैं। बहरहाल, अगर आपकी पत्नी या गर्लफ्रेंड भी खूब शॉपिंग करती है या यूं कहें कि शोपाहॉलिक हैं तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप आसानी से अपनी पत्नी की शॉपिंग की आदत को छुड़ा पाएंगे।
*जब भी आपकी पार्टनर शॉपिंग के लिए निकले तो उन्हें ये जरूर याद दिला दें कि आपका बजट क्या है। इतना ही नहीं, आप अपनी पार्टनर को अपनी बजट प्लानिंग में शामिल करें और उन्हें बताएं कि आप फ्यूचर के लिए क्या प्लान कर रहे हैं ताकि आप उन्हें समय-समय पर याद दिला सकें कि आप दोनों की सेविंग से आप कौन से ड्रीम्स पूरे कर सकते हैं।
* यूं तो अब प्लास्टिक मनी का चलन बहुत होने लगता है, लेकिन आप कोशिश करें कि जब भी आपकी बीवी शॉपिंग पर निकले तो प्लास्टिक मनी के बजाय कैश रखें ताकि उन्हें ये रियलाइज हो सके कि वे कितना खर्च कर रही हैं।
*कई बार महिलाएं इसलिए भी शॉपिंग में अपना टाइम पास करती हैं क्योंकि उनके पार्टनर उन्हें टाइम नहीं देते। यदि आप अपनी बीवी या गर्लफ्रेंड को पूरा टाइम देंगे तो संभव है कि आपकी पार्टनर खुद ही शॉपिंग की आदत से दूर हो जाए। आप जब भी घर पर रहे तो अधिक से अधिक उन्हें टाइम देने की कोशिश करें और उन्हें खुश रखें। कई बार महिलाएं गुस्सा होकर या फिर खुद को तसल्ली देने के लिए भी शॉपिंग करती हैं।
* अगर आप चाहते हैं कि आपकी बीवी बेवजह शॉपिंग ना करें तो उनके सामने कुछ विकल्प रख सकते हैं। जैसे उन्हें कहें कि शॉपिंग के बजाय उन्हें डिनर पर लेकर जाएंगे या मूवी दिखाएंगे। या फिर उन्हें कहीं घुमाने लेकर जाएंगे। आप उन्हें मायके ले जाने का प्रॉमिस भी कर सकते हैं। या फिर कुछ ऐसा जो आपकी बीवी को पसंद हो।
* जब भी आपकी पार्टनर शॉपिंग के लिए जाने की प्लानिंग कर रही हो तो आप खुद ही इंटरेस्ट दिखाने लगे। इससे आप पार्टनर की शॉपिंग को आसानी से कंट्रोल कर पाएंगे। अगर आप इंटरेस्ट नहीं दिखाएंगे तो हो सकता है कि आपका बजट बिगड़ जाए। बेशक, आपको शॉपिंग कितना ही बोरिंग काम क्यों ना लगता हो।
*जब भी आपकी पार्टनर शॉपिंग की बात करने लगे तो आप उनका ध्यान इधर-उधर लगा दें। यानि आप उनसे रोमांस करने लगे या फिर उनके साथ मिलकर रोमांटिक डेट प्लान करें। इससे संभव है कि वे शॉपिंग के बजाय आपके साथ रोमांटिक डेट पर जाना पसंद करेंगी।