साल 2019 के गणतंत्र दिवस समारोह में नहीं होंगे शामिल राष्ट्रपति ट्रंप, वजह भी है साफ
जयपुर: साल 2019 में भारत का 68वां गणतंत्र दिवस होगा। इस दौरान भारत को अमेरिका की तरफ से झटका मिला है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गणतंत्र दिवस पर बतौर चीफ गेस्ट भारत आने के मोदी सरकार के न्योते को ठुकरा दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी अधिकारियों ने इस संबंध में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को एक पत्र सौंपा। जिसमें उन्होंने इस कार्यक्रम में शामिल के लिए बताया।
इसके पीछे की वजह बताई जा रही है कि ट्रंप स्टेट ऑफ यूनियन को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम 22 जनवरी 2019 से फरवरी के पहले सप्ताह के बीच कभी भी हो सकता है। जिसकी वजह से ट्रंप भारत नहीं आ सकेंगे। बता दें कि साल 2015 में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा रिपब्लिक डे परेड पर चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल हुए थे। उनका कार्यक्रम भी काफी व्यस्त था।