यौन हमलों के आरोपों में घिरे ट्रम्प, दर्जनों महिलाओं के खुलासे, कहा-ऑक्टोपस जैसे हैं उसके हाथ
एक पत्रकार स्टॉयनॉफ ने दिसंबर 2005 की घटना में ट्रम्प पर रेप के प्रयास का आरोप लगाया है। नताशा ने कहा था कि वह ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया का इंटरव्यू करने 'मार अ लार्गो' गई थीं। ट्रम्प उसे एक कमरे में ले गया और दरवाजा अंदर से बंद कर उस पर टूट पड़ा। वह किसी के आ जाने से मुश्किल से बची थीं।
न्यूयॉर्क: अमरीका का अगला राष्ट्रपति बनने के लिए दौड़ रहे रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प के हांफने का समय आ गया है। ट्रम्प पर कई महिलाओं ने यौन हमले, शारीरिक छेड़छाड़ और अश्लील प्रस्ताव देने के आरोप लगाए हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स में ताजा खुलासों से पहले कई महिलाएं डोनाल्ड ट्रम्प पर अश्लीलता के आरोप लगा चुकी हैं।
ताजा आरोप
-हाल में 'न्यूयॉर्क टाइम्स' ने ऐसे आरोप लगाने वाली दो महिलाओं से बात की।
-इनमें एक महिला जेसिका लीड्स ने कहा कि वह एक हवाई यात्रा के दौरान ट्रम्प की यौनिक छेड़छाड़ का शिकार हुई थी।
-तब वह 38 साल की थी। ट्रम्प के ठीक पीछे बैठी थी। अचानक ट्रम्प ने हाथ पीछे करके उसके शरीर पर हाथ लगाना शुरू कर दिया।
-महिला ने कहा ट्रम्प का हाथ उसके पूरे शरीर पर ऑक्टोपस की तरह रेंग रहा था। मजबूर महिला को अपनी सीट बदलनी पड़ी थी।
-एक अन्य महिला 22 वर्षीया क्रूक्स ने 'न्यूयॉर्क टाइम्स' को बताया कि वह एक रिअल एस्टेट कंपनी में रिसेप्शनिस्ट थी।
-इस कंपनी का ऑफिस मैनहट्टन के ट्रम्प टॉवर में था। 2005 में ट्रम्प ने एलिवेटर में उसे पकड़ कर गालों और होंट पर चूमना शुरू कर दिया।
-क्रूक्स ने कहा कि ट्रम्प के इस अचानक हमले से वह बहुत दिनों तक डिस्टर्ब रही।
यौन हमले
-ट्रम्प पर यौनिक हमले का आरोप लगाने वाली एक अन्य महिला मिन्डी मैकगिलिवरे हैं।
-मैक गिलिवरे ने 'पाम बीच पोस्ट' को बताया कि 13 साल ट्रम्प ने अपने 'मार अ लागो मैंशन' में उसे अचानक पीछे से जकड़ लिया।
-यह घटना 24 जनवरी 2003 की है, जब वह ट्रम्प के पाम बीच मैनोर में एक समारोह को कवर कर रहे एक फोटोग्राफर को मदद कर रही थी।
-मिन्डी उस समय 23 साल की थीं।
-एक मेकअप आर्टिस्ट जिल हार्थ ने तो जनवरी 1993 में ट्रम्प पर रेप की कोशिश करने का आरोप लगाया था।
-हार्थ ने 'गार्डियन' को बताया कि यह हमला ट्रम्प के 'मार अ लागो मैंशन' में उसके विजिट के समय हुआ।
-हार्थ ने बताया कि उसने मुझे धक्का देकर दीवार से सटा दिया। उसके हाथ मेरे पूरे शरीर पर मंडरा रहे थे।
-जब उसने मेरी ड्रेस उतारने की कोशिश की, तो मैंने उसे डांटा कि तुम ये क्या कर रहे हो। बंद करो यह।
अश्लीलता के आरोप
-एक पत्रकार नताशा स्टॉयनॉफ ने दिसंबर 2005 की घटना में ट्रम्प पर रेप के प्रयास का आरोप लगाया है।
-नताशा ने कहा था कि वह ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया का इंटरव्यू करने 'मार अ लार्गो' गई थीं।
-ट्रम्प उसे एक कमरे में ले गया और दरवाजा अंदर से बंद कर उस पर टूट पड़ा। वह किसी के आ जाने से मुश्किल से बची थीं।
-सीएनएन ऐंकर बरनेट ने भी 2010 की एक घटना में अपनी मित्र पर ट्रम्प के यौन हमले का जिक्र किया था।
-ट्रम्प के अश्लील हमले का शिकार हुई एक अन्य महिला कैसेंन्ड्रा सर्लेस हैं।
-कैसेंन्ड्रा मिस यूएसए प्रतिभागी रह चुकी हैं।
-कैसेन्ड्रा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि एक पीजेंट में ट्रम्प ने पशुओं की तरह बर्ताव किया।
-ट्रम्प ने शारीरिक छेड़छाड़ की और उसे अस्लील प्रस्ताव दिया।
किशोरियों के आरोप
-1997 में मिस टीन यूएसए की चार प्रतिभागियों ने भी डोनाल्ड ट्रम्प पर अश्लील हरकत करने, और फूहड़ कमेंट करने के आरोप लगाए हैं।
-'बजफीड' वेबसाइट को मारिया बिलाडो और तीन अन्य मिस टीन यूएसए कंटेस्टैंट्स ने बताया कि ट्रम्प पेजेंट से पहले ड्रेसिंग रूम में घुस गए जहां सारी प्रतिभागी लड़कियां निर्वस्त्र थीं।
-मारिया ने कहा कि जब हमने उससे बचने की कोशिश की, तो ट्रम्प ने फूहड़ कमेंट किए थे।
-एक प्रतिभागी टेंपिल टागार्ट ने साल के शुरू में 'न्यूयॉर्क टाइम्स' को बताया था कि पेजेंट के दौरान ट्रम्प ने उसे किस किया था। उसने कुछ अन्य लड़कियों के साथ भी ऐसा ही किया था।
-2000 की मिस यूएसए कंटेस्टैंट ब्रिज्ट सलिवान ने बजफीड को इस साल के शुरू में बताया था, कि पेंजेंट के मालिक उस समय ट्रम्प को लेकर बैकस्टेज पर आ गए। उस समय अधिकांश कंटेस्टैंट निर्वस्त्र थीं। मालिक ने लड़कियों से कहा कि ट्रम्प तुम्हें हग करेंगे।
-2001 की मिस टीन यूएसए ताशा डिक्सन ने सीबीएस न्यूज से कहा था, कि ट्रम्प अचानक उनके ड्रेसिंग रूम में घुस गए। उस समय सारी लड़कियां निर्वस्त्र थीं।
-ट्रम्प की पहली पत्नी इवाना ट्रम्प ने भी 1989 में ट्रम्प पर गंभीर आरोप लगाए थे।
-'डेली बीस्ट" के अनुसार इवाना ने तलाक के लिए जो दस्तावेज जमा किेए हैं, उनमें कहा गया है कि ट्रम्प ने उस पर हिंसक हमला किया था।
-ट्रम्प की राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी के बाद से इवाना ने चुप्पी साध ली थी।
कभी किया था स्वीकार
-डोनाल्ड ट्रम्प ने कभी पेंजेंट के बैकस्टेज पर जाने की बात स्वीकार की है।
-2005 में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा मैं पेजेंट का मालिक हूं, तो मुझे बैकस्टेज का इंस्पेक्शन करने का अधिकार है।
-ट्रम्प ने कहा कि खूबसूरत लड़कियों की तरफ आकर्षण स्वाभाविक है। मैं उन्हें किस करने से खुद को नहीं रोक सकता।
-यह रिकॉर्डिंग वाशिंगटन पोस्ट में पिछले शुक्रवार को प्रकाशित हुई है।
ट्रम्प खेमे ने किया विरोध
-हालांकि, ट्रम्प की लीगल टीम ने न्यूयॉर्क टाइम्स को एक पत्र भेज कर आरोपों को नकारते हुए कहा है कि आरोप मानहानि वाले और कलंकित करने वाले हैं।
-ट्रम्प खेमे ने कहा है कि ये आरोप सिर्फ राजनीतिक विद्वेष वाले हैं। समाचार पत्र के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की तैयारी की जा रही है।
-ट्रम्प ने कहा है कि ये सारी कहानियां गढ़ी हुई हैं। यह ट्रम्प के चरित्र हनन का प्रयास है
आगे स्लाइड्स में देखिए आरोप लगाने वाली महिलाओं के कुछ और फोटोज...
(सभी फोटोज साभार:डेलीमेल.कॉम/ट्रम्प:रॉस्टोरी.कॉम)