गोरखपुर विकास प्राधिकरण में शामिल हुए 233 गांव, यहां देखें पूरी सूची
मास्टर प्लान जारी होने के बाद इन गांव में किसी निर्माण से पूर्व जीडीए से अनुमति लेना होगा। नये गांवों को शामिल करने को लेकर प्रस्ताव जीडीए बोर्ड में रखा जाएगा।
गोरखपुर: यूपी कैबिनेट के निर्णय के बाद गोरखपुर विकास प्राधिकरण में शामिल होने वाले 233 नये गांवों को लेकर शासन ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अब इन गांवों को मास्टर प्लान में शामिल करने की कवायद शुरू हो गई है।
ये भी पढ़ें:नोएडा में उठी आग की लपटें: जलकर खाक हुई फर्नीचर मार्केट, मौके पर फायर ब्रिगेड
मास्टर प्लान जारी होने के बाद इन गांव में किसी निर्माण से पूर्व जीडीए से अनुमति लेना होगा। नये गांवों को शामिल करने को लेकर प्रस्ताव जीडीए बोर्ड में रखा जाएगा। मास्टर प्लान 2031 में इन गांवों को शामिल कर विकास को लेकर कार्ययोजना तैयार की जाएगी। प्राधिकरण क्षेत्र में प्रस्तावित रिंग रोड के अंदर के सभी गांवों को शामिल कर लिया गया है। वहीं गोरखपुर-सोनौली मार्ग पर कैम्पियरगंज तक प्राधिकरण का विस्तार हो गया है। जीडीए सचिव राम सिंह गौतम का कहना है कि नोटिफिकेशन जारी हो गया है। अब यह मामला बोर्ड में रखा जाएगा। जिसके बाद नये एरिया को मास्टर प्लान में शामिल किया जाएगा। विस्तारीकरण से आवासीय जमीन की समस्या दूर होगी।
नोटिफिकेशन के बाद यह होगा बदलाव
प्राधिकरण क्षेत्र में जो गांव शामिल किये गए हैं, उनमें निर्माण को लेकर कोई बंदिश नहीं है। पूर्व की भांति ही निर्माण कार्य हो सकेंगे। लेकिन मास्टर प्लॉन बनने के बाद कोई भी निर्माण बिना जीडीए की अनुमति के नहीं हो सकेगा। दरअसल, महायोजना में भू-प्रयोग तय होगा। जिसके बाद तय होगा कि कौन सा क्षेत्र कृषि के लिए और कौन सा आवासीय होगा। इसी तरह पार्क, तलाब, कूड़ा निस्तारण, स्वास्थ्य सेवाएं, खेल का मैदान, सामूदायिक सेवा आदि के लिए जमीन का निर्धारण होगा। नगर नियोजन के जुड़े अधिकारियों का कहना है कि शामिल हुए गांवों में जो भाग विकसित हो चुका है, उसे ध्यान में रखकर मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। पुराने निर्माण को लेकर कोई दिक्कत नहीं है। यदि वह वैध तरीके से बने हैं तो किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।
ये हैं जीडीए में शामिल होने वाले 233 गांव
1-कैंपियरगंज ब्लॉक-
जंगल बहुली, जंगल अगही, कुईं, जंगल झजवा, साहबगंज, बगही भारी।
2-जंगल कौड़िया ब्लॉक-
मथौली, हरपुर, बरहठा, कुल्हुआं, तिघरा, भैयाराम, जरहद, नयनसर, नरही, रामपुर, ढाडाडीह, रसूलपुर चकिया, जंगल कौड़िया, गायघाट, चिउटहा, ताल जमउर, साखी उर्फ मेहोरिया, प्रेमपुर, अजीजुल्लाह उर्फ चकिया, देवकली, सेमरदारी, करहिया, शेरपुर चमरहा, नावापार, रामपुर, बरईपार, मोहनपुर, मरकरिया, सुगंध गढ़, कुसहरा, अवईपाकड़, खैरिया, भाव, जगतबेला, बेला, बघहरी, अराजी मोहम्मदपुर, मोहम्मदपुर माफी, जमउर, हरिहरपुर, सोनबरसा, चक बिजौली, बिजौली, परसिया, जंगल गईमरा, जंगल हरभजन सिंह, सिउरिया, जंगल रामगढ़वा, खरकटवा, भिटानी, भंडारी, गौराखास, गोविंदपुर, मझगौनवा, अहिरौली, टिकरिया, कोहरा, उत्तराश्रोत, मंझरिया, सेमरा, कोरारा उर्फ देफारा, घुनघुनकोठा, डोमिनगढ़, बहरामपुर
3- पिपरौली ब्लॉक-
शंभु चक, मंझरिया माफी, शेरगढ़, बाघागाड़ा, पिपारी, बेतुउा उर्फ चनऊ, भांट जोत, कलानी खुर्द, धर्मपुर, भगरा पांडे, फरसैहिया जोत, भिलोरही, पिछौरा, जोतममापार, शिवघाट, जोत बिजुलिया, ब्रह्मजोत, ऊंच गांव, कष्ठैइया, भेटहरी, जोत सोजावार, जोत देहरा, जोतदादेद डीह, सेवईं, जंगलबुद्धिराम सिंह, चकतेलहाना, तेलिया डीह, शिव चक, अराजीबंशी जायसवाल, टोटाहा उर्फ भउवापार, केवल कच्चाअउल, ताल नदउर, जंगल अखलास कुंवर, जंगल मोलाहू कुंवर, केवल कच्चासानी, जंगल रानी सोहास कुंवरी, जंगल दीर्घन सिंह, जंगल विश्रामपुर
4-चरगांवा ब्लॉक-
देवीपुर, परमेश्वरपुर, रामपुर गोपालपुर, तालजहदा, एकला नंबर दो, एकला नंबर एक, मानीराम, सिक्टौर, रमहमत नगर, बिसुनपुर, बैजनाथपुर, बालापार, सोनबरसा, रामपुर चक, नवापार, जंगल नंदलाल सिंह, कोलुआ, संझाई, करमैनी, लालपुर मुरली, जंगल शिव सिंह, जंगल मेहताब राय, दौलतपुर, अमवा, नरायणपुर नंबर दो, नरायणपुर नंबर एक, बंगाई, सराय गुलरिहा, परसिया, नरहरपुर, रसूलपुर, जंगल पकड़ी, जंगल छत्रधारी, अराजी जंगल छत्रधारी, बनकटिया उर्फ इटहिया, बेलवा रामपुर, बरौली, जंगलऔराही, जंगल अहमद अली शाह, जंगल धूसड़, तिनकोनिया, जंगल तिनकोनिया नंबर दो, रामगढ़ उर्फ रजही
5- भटहट ब्लॉक-
पिपरा चूरामन, फूलवरिया, करमहा खुर्द, रामपुर खुर्द, असरफपुर, साल्हपुर औरंगाबाद, भरवलिया उर्फ मोगला सराय, लंगड़ी गुलरिहा, रसूलपुर गोनिया, हाफिज नगर, बूढ़ाडीह, सोनरईच, श्यामदेउरवा ऊर्फ लाल करना, सिहरवा, सिरा उर्फ बरगदही, इस्लामपुर, रामपुर बुजुर्ग, मेंहदिया, जमुनिया, खिरिया, बिस्मिलहवां, अराजी चिलबिलवा, भटहट, बजहा, मिरापुर, अतरौलिया, चकिया, अमवा, पोखरभिंडा उर्फ चकदह, रामपुर थवईपार, लहुरादेउर, चक मइदा देवी, नबीपुर, सोनराइच उर्फ बड़ागांव, जमुनिया, तुलसीदेई, बनकटी बुजुर्ग, ताज पिपरा, छितौना, रत्नपुर, तुलसी देउर, निउरी, पतरा, बड़डीहा उर्फ रौजा, पिपरा बनवारी, बनकटिया खुर्द, मौलाखोर, कैथवलिया
6- पिपराइच ब्लॉक-
अराजी बनकट, महमूदाबाद उर्फ मुगलपुर, जंगल सुभान अली, उनौला औवल, उनौला दोयम, उनौला खुर्द, पिपरही, खजहवा, सोनवई गोनरहा, महराजी, चिलबिलवा, नैयापार बुजुर्ग, नैयापार खुर्द, करमहा, बनरही, बरौली, तालुआबाद, अराजी चौरी, सिंघौली, कुरमैल उर्फ बड़हरा, सांदा, मुरेरी बुजुर्ग, रछवापार, दुबौली, इमिला उर्फ बिजहरा, खड़राइच खुर्द, खड़राइच बुजुर्ग, रमवापुर, मठिया, मुरियारीखुर्द, महोवा उर्फ कटया, तकिया मेदानीपुर, चंगाही, सिधावल, रिठिया, हरखापुर, मुरेरी गढ़वा, पिपरा मुगलन, कोनी, बसडीला रौसड़, कैैथवलिया, जयपुर, रामडीहा, रूद्रपुर, कुसुम्ही, बहरामपुर, रामनगर कड़जहां, माड़ापार, अराजी मतौनी, अराजी बसडिला, भइसहा, जगदीशपुर, मठैइया बुजुर्ग, सिसवा उर्फ चनकुपर, बेलवा खुर्द, सोनबरसा खुर्द, इब्राहिमपुर
ये भी पढ़ें:जालसाज दादी : 1 करोड़ की धोखाधड़ी में शामिल, 5000 के लिए उठाया बड़ा कदम
7- खोराबार ब्लॉक-
खिरवनिया, अजवनिया, बेलघाट, मंझारी बिस्टुल, दोमनदार, लहसड़ी, दुहिया, डांगीपार, उपधवली, जंगल अयोध्या प्रसाद, कोनी, सेमरा अयोध्या प्रसाद, तालदोहर, हक्काबाद, बिसुनपुर बुजुर्ग, जंगल रामगढ़ उर्फ सरकार, जंगल रामगढ़ उर्फ चंवरी, तालकंदला, माहीमठ, चिनौटीजाम, डोमनी, रायगंज, जंगल राम लखन, रामपुर, मोतीराम अड्डा, शिवपुर, गहिरा, लहसड़ी, 8- सरदारनगर ब्लाक- मलमलिया, भटगवां, बैकुंठपुर, बिशुनपुर खुर्द, छपरा मंसूर, डुमरी खास, रामपुर बुजुर्ग, नरायणपुर, तिहा, सथहरी, भगवानपुर, फुलवरिया, अवधपुर, करमहां, देवकली, देवीपुर, देवी तरकुलहा, केवला डवर, बरही, डुमरी खुर्द, शत्रुधनपुर, रछोपुर, चकदेई, बाल खुर्द, भोपा बाजार, महदेवा जंगल, महदेवा अड़ाई, चौरा, बाल बुजुर्ग और चौरी
रिपोर्ट- पूर्णिमा श्रीवास्तव
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।