रिटायर हुए ये बड़े अधिकारी: इन अफसरों का डीजी के पद पर हुआ प्रमोशन
कल यानि शुक्रवार 31 जनवरी को उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश (ओपी) सिंह के अलावा 3 आईएएस (IAS) ऑफिसर और 6 पीसीएस (PCS) अफसर सेवानिवृत हुए हैं।;
लखनऊ: कल यानि शुक्रवार 31 जनवरी को उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश (ओपी) सिंह के अलावा 3 आईएएस (IAS) ऑफिसर और 6 पीसीएस (PCS) अफसर सेवानिवृत हुए हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के 3 आईपीएस (IPS) अफसर भी रिटायर्ड हुए हैं।
ये आईएएस हुए सेवानिवृत
कल जो आईएएस अधिकारी रिटायर्ड हुए हैं, उनमें 1982 बैच IAS अविनाश कुमार श्रीवास्तव समेत 2003 बैच के यशवंत राव कमीश्नर मुरादाबाद, और 2008 बैच छोटेलाल पासी विशेष सचिव खाद्य रसद का नाम शामिल है। बता दें कि UP कैडर के सबसे सीनियर IAS अविनाश सचिव केंद्रीय उपभोगता मंत्रालय थे।
यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में कांग्रेस को लगेगा झटका! इस दिग्गज नेता को किया पार्टी से बाहर
ये पीसीएस हो रहे रिटायर्ड
31 जनवरी को जो 6 PCS अफसर्स रिटायर हुए हैं उनमें- PCS राजेश कुमार श्रीवास्तव ADM E वाराणसी, PCS राम विलास प्रथम डिप्टी कलेक्टर, PCS नरेंद्र सिंह-4, PCS गुलाम सरवर, PCS राम विलास यादव और PCS राजेश कुमार श्रीवास्तव का नाम शामिल है।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह के अलावा ये भी हुए रिटायर
IPS ओपी सिंह DGP उत्तर प्रदेश के अलावा 1986 बैच IPS महेंद्र सिंह DG विशेष जांच और 1987 बैच IPS भुवेश कुमार सिंह महानिदेशक इंटेलीजेंस भी कल अपने पद से रिटायर हो चुके हैं।
ये होंगे नए डीजीपी
वहीं आपको बता दें कि काफी नामों के अटकलों के बाद यूपी के नए पुलिस महानिदेशक का नाम सामने आ गया है। सीएम योगी ने 1985 बैच के आईपीएस हितेश चंद्र अवस्थी के नाम पर मुहर लगाई है। जल्द ही औपचारिकताएं पूरी होते ही हितेश चंद्र यूपी डीजीपी का पद ग्रहण कर लेंगे। उनकी ताजपोशी के लिए सिर्फ संघ लोक सेवा आयोग की औपचारिकता पूरी होने का इंतजार है।
कौन है हितेश चंद्र अवस्थी
1985 बैच के आईपीएस हितेश चंद्र अवस्थी की गिनती ईमानदार अफसरों में होती है। हितेश 13 सालों तक सीबीआई में रहे हैं और फिलहाल वह डीजी सतर्कता अधिष्ठान हैं। वह जून 2021 में रिटायर होंगे।
यह भी पढ़ें: गूगल का ये नया फीचर देगा आपको इंसानों की तरह जवाब, जानिए कैसे है ?
इन अफसरों का डीजी के पद पर हुआ प्रमोशन
वहीं इस क्रम में कुछ ऐसे भी अफसर हैं जिनको प्रमोशन दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस साल उत्तर प्रदेश को 26 नये IAS मिलेंगे। 1988-89 और 90 बैच के आईपीएस अफसरों का प्रमोशन किया जा रहा है। बता दें कि सरकार जिन आईपीएस ऑफिसर का प्रमोशन होने वाला है, उनमें- कमल सक्सेना बैच 1988, विजय कुमार बैच 1988, बृजराज बैच 1988, चन्द्र प्रकाश बैच 1989, पी.वी. रामाशास्त्री बैच 1989, सन्दीप सालुंके बैच 1990 का पुलिस महानिदेशक (DG) के पद पर प्रमोशन हुआ है।
यह भी पढ़ें: निर्भया केस: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दोषी विनय की दया याचिका को किया खारिज