बनारस में अपने घरों में 'कैद' रहेंगे 39 पार्षद, डीएम ने इस वजह से दिया आदेश

कोरोना से लड़ने के लिए तमाम एहतिहात कदम उठाए जा रहे हैं। वाराणसी में पिछले दिनों आंध्र प्रदेश और केरल के दौरे से वापस लौटे शहर के 39 पार्षदों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश दिया है।;

Update:2020-03-21 15:39 IST
बनारस में अपने घरों में 'कैद' रहेंगे 39 पार्षद, डीएम ने इस वजह से दिया आदेश

वाराणसी: कोरोना से लड़ने के लिए तमाम एहतिहात कदम उठाए जा रहे हैं। वाराणसी में पिछले दिनों आंध्र प्रदेश और केरल के दौरे से वापस लौटे शहर के 39 पार्षदों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने सभी पार्षदों को अगले आदेश तक घर में रहने की अपील की है।

ये भी पढ़ें:अमेरिका का ये शहर बना वुहान, ट्रंप से सेना तैनात करने की मांग

एयरपोर्ट पर नहीं हुई थी स्क्रीनिंग

केरल और आंध्र प्रदेश से लौटने वाले पार्षदों का बाबतपुर एयरपोर्ट पर सही तरह से स्क्रीनिंग नहीं कि गई थी। इस बात की जानकारी जैसे ही जिला प्रशासन हुई तो हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी ने सीएमओ से पूरी रिपोर्ट मांगी। इसके बाद सभी पार्षदों को होम क्वॉरेंटाइन की अपील की गई।

ये भी पढ़ें:सड़कों पर पसरा सन्नाटा: एक दिन पहले हुआ ये हाल, घरों में कैद हुए लोग

डीएम ने पार्षदों से की अपील

जिलाधिकारी ने सभी 39 पार्षदों से अपील कि है कि वह होम क्वॉरेंटाइन में रहें। डीएम ने उनसे अपील करते हुए कहा कि वह जनप्रतिनिधि होने के वजह से सैकड़ों लोगों से प्रतिदिन मिलते हैं। अपने स्वास्थ्य और जनता के स्वास्थ्य को देखते हुए होम क्वॉरेंटाइन में चले जाएं और उनके घर पर ही स्वास्थ्य विभाग की टीम जाकर उनकी थर्मल स्कैनिंग और अन्य जांच करेगी। डीएम के निर्देश के बाद कई पार्षद 14 दिन के होम क्वॉरेंटाइन पर चले गए हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News