पूर्वांचल यूनिवर्सिटी का छात्रों को तोहफा, इस सत्र से डी-फार्मा की भी पढ़ाई
प्रवेश परीक्षा 29 एवं 30 जून को होगी। प्रवेश परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों का प्रवेश 10 जुलाई 2020 से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि सामान्य और पिछड़ी जाति के परीक्षार्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए और एससी-एसटी के परीक्षार्थियों के लिए ढाई सौ रुपए है।;
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर, के विश्वविद्यालय परिसर में संचालित पाठ्यक्रम में सत्र 2020- 21 के लिए पूर्वांचल विश्वविद्यालय कंबाइंड एडमिशन टेस्ट (पीयूकैट) की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21अप्रैल 2020 से शुरू हो गई है।
आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून निर्धारित की गई है। इसी सत्र से फार्मेसी संस्थान में दो वर्षीय डी फार्मा की भी पढ़ाई होगी । इस पाठ्यक्रम में 60 सीटें निर्धारित है। इसके अभ्यर्थी भी पीयूकैट में आवेदन करेंगे।
प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल साइंस फॉर स्टडी एंड रिसर्च में एमएससी फिजिक्स,
एमएससी केमिस्ट्री, एमएससी/ एमए मैथमेटिक्स, एमएससी अप्लाइड जियोलॉजी,
ट मैटेरियल साइंस टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग संकाय के एमटेक पावर सिस्टम एमटेक कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग,
एमटेक थर्मल इंजीनियरिंग एमटेक सीएसईऔर फैकेल्टी आफ मैनेजमेंट स्टडीज के अंतर्गत बीकॉम (ऑनर्स) पाठ्यक्रम
और बीए -एलएलबी (ऑनर्स) पंचवर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स में प्रवेश के लिए विद्यार्थी आवेदन कर सकते है ।
विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय में एमएससी बायो टेक्नोलॉजी, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी, एमएससी बायोकेमेस्ट्री,
एमएससी पर्यावरण विज्ञान, प्रबंध अध्ययन संकाय के एमबीए,एमबीए बिजनेस इकोनॉमिक्स, एमबीए एचआरडी,
एमबीए फाइनेंस कंट्रोल, एमबीए ईकॉमर्स , एमबीए एग्रीबिजनेस, इंजीनियरिंग संकाय में एमसीए, बीसीए
और अनुप्रयुक्त सामाजिक विज्ञान संकाय में एमए जनसंचार एवं पत्रकारिता,एमए एवं एमएससी व्यावहारिक मनोविज्ञान
विषयों में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
प्रवेश परीक्षा 29 व 30 जून को होगी
प्रवेश समिति के संयोजक डॉ रजनीश भास्कर ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जून 2020 है।
प्रवेश परीक्षा 29 एवं 30 जून को होगी। प्रवेश परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों का प्रवेश 10 जुलाई 2020 से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि सामान्य और पिछड़ी जाति के परीक्षार्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए और एससी-एसटी के परीक्षार्थियों के लिए ढाई सौ रुपए है।
उन्होंने बताया कि इसी सत्र से फार्मेसी संस्थान में दो वर्षीय डी- फार्मा पाठ्यक्रम भी चलेगा । एमटेक मैटेरियल साइंस टेक्नोलॉजी, एमटेक पावर सिस्टम, एमटेक कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, एमटेक थर्मल इंजीनियरिंग, एमटेक सीएसई की परीक्षाएं पीयूकैट से होगी।
आवेदन पत्र और इससे संबंधित समस्त जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।