Sonbhadra News: 12 दिन से लापता युवक की जंगल के गड्ढे में मिली लाश, जानवरों ने नोंच डाला था सर और हाथ का हिस्सा
Sonbhadra Crime News: युवक के लापता होने के समय पिता शिवकुमार पुत्र जयश्री निवासी मनबसा, थाना दुद्धी ने पुलिस को तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया था।;
Sonbhadra News in Hindi: सोनभद्र । दुद्धी कोतवाली क्षेत्र से 12 दिन से लापता चल रहे युवक का सोमवार को हाथीनाला थाना क्षेत्र के जंगल में पौधरोपण के लिए खोदे गए गड्ढे (ट्रेंच) में सड़े-गले हाल में शव पड़ा पाए जाने से सनसनी फैल गई। सर और एक हाथ का हिस्सा जानवर नोंच कर ले गए थे। मौके पर मिले जूते और कपड़े के आधार पर उसकी पहचान की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया। प्रकरण में एसपी के निर्देश पर दंपति सहित छह के खिलाफ हत्या की नीयत से अपहरण करने का केस पहले से दर्ज है।
लापता होने के समय ही पिता ने तहरीर देकर लगाया था हत्या का आरोप
युवक के लापता होने के समय पिता शिवकुमार पुत्र जयश्री निवासी मनबसा, थाना दुद्धी ने पुलिस को तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया था । पुलिस अधीक्षक को सौंप गए पत्र में अवगत कराया था कि उसका पुत्र दिनेश कुमार 26 दिसंबर 2024 की रात 8 बजे से लापता है। घर से वह सीटी-100 बाईक लेकर निकला था, उसके बाद से वह घर नहीं लौटा। पिता ने दावा किया था कि अगले दिन दोपहर एक बजे तक उसका मोबाइल पर घंटी जाती रही इसके बाद मोबाइल बंद आने लगा । अनहोनी की आशंका पर हाथी नाला थाना क्षेत्र के गड़दरवा गांव जाकर तलाश की तो उसकी बाइक विजय गुप्ता के घर के पास खड़ी मिली लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।
तहरीर में एक युवती से अक्सर मिलने और उसी को लेकर हत्या के लगाए गए थे आरोप
पिता की तरफ से पुलिस को सौंपी गई तहरीर में आरोप लगाया गया था कि उसके पुत्र का गड़दरवा क्षेत्र की रहने वाली एक युवती से अक्सर मिलना जुलना होता था। उसके परिवार के लोग इसका विरोध कर रहे थे और उसके पुत्र को पकड़ने की फिराक में लगे हुए थे। बेटे के लापता होने के एक दिन बाद ही शिवकुमार ने युवती के माता-पिता, उनके हेली मिली विजय सिंह गोंड़ पुत्र स्व. मटुक सिंह, देवसिंह पुत्र तिलक, मनोज तिवारी पुत्र शंभू तिवारी, विजय गुप्ता पुत्र बुधनाथ, देवसिंह पुत्र स्व. तिलकधारी निवासी गडदरवा पर युवक की हत्या कर शव कहीं फेंक देने का आरोप लगाना शुरू कर दिया था। 27 दिसंबर को दी गई तहरीर पर हाथीनाला पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया तो 28 दिसंबर को जाकर पुलिस कप्तान से गुहार लगाई। एसपी अशोक कुमार मीणा ने तत्काल मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके क्रम में हाथीनाला पुलिस ने 29 दिसंबर को बीएनएस की धारा 140(1) के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।
पीड़ित पक्ष की तरफ से पुलिस पर उदासीनता के लगाए जा रहे थे आरोप
मामला दर्ज होने के बावजूद न किसी आरोपी की गिरफ्तारी, न ही युवक की बरामदगी को लेकर पुलिस पर उदासीनता के आरोप लगाए जा रहे थे। इसी बीच सोमवार को जंगल में पौधारोपण के लिए खोद कर छोड़े गए गड्ढे में सड़े-गले हाल में एक युवक की लाश पड़ी होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के जरिए शव की शिनाख्त कराई तो पता चला कि पाया गया शव 12 दिन से लापता चल रहे दिनेश का है। परिवार के लोगों को बुलाकर शिनाख्त की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी दुद्धी भेज दिया गया। हत्या कैसे की गई? इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि इसकी जानकारी के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। वहीं घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा बनी रही।
जिस जगह शव पाया गया है वह कथित प्रेमिका के घर से 5 किलोमीटर दूर और रीवा रांची राष्ट्रीय राजमार्ग से महज 200 मीटर की दूरी पर जंगल के भीतर है।