सिपाही ने अचानक चला दी गोली, झांसी पुलिस में हड़कंप, घायल हुआ खुद ही

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के पुलिया नंबर नौ स्थित रेलगंज मोहल्ले में वीरेन्द्र यादव नामक सिपाही परिवार समेत रहता है। वह ललितपुर में पुलिस विभाग में पदस्थ है। कुछ दिनों से वह अपने घर पर ही मौजूद था।;

Update:2021-03-28 21:23 IST
सिपाही ने अचानक चला दी गोली, झांसी पुलिस में हड़कंप, घायल हुआ खुद ही

झांसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के रेलगंज मोहल्ले में एक सिपाही ने अचानक फायरिंग कर दी जिससे वहां सड़क हड़कंप मच गया। यही नहीं, सड़क किनारे खड़ी बुलेरो के कांच भी तोड़ दिए, जिससे सिपाही खुद घायल हो गया। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल लाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपमहानिरीक्षक जोगेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। पता चला कि यह सिपाही ललितपुर से गैर हाजिर चल रहा था।

मोहल्ले में एक सिपाही ने अचानक फायरिंग कर दी

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के पुलिया नंबर नौ स्थित रेलगंज मोहल्ले में वीरेन्द्र यादव नामक सिपाही परिवार समेत रहता है। वह ललितपुर में पुलिस विभाग में पदस्थ है। कुछ दिनों से वह अपने घर पर ही मौजूद था। रविवार को दोपहर के समय सिपाही पिस्टल लेकर आया और मोहल्ले में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिससे वहां हड़कंप मच गया। यही नहीं, सड़क किनारे खड़ी बुलेरो गाड़ी का कांच भी तोड़ दिया जिससे हाथ व सिर में चोट लग गई। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया

सूचना मिलते ही पुलिस उपमहानिरीक्षक जोगेन्द्र कुमार, एसपी सिटी विवेक कुमार त्रिपाठी, सीओ सदर अजय कुमार, प्रेमनगर थाना प्रभारी रणविजय सिंह मय स्टॉफ के मौके पर पहुंचे। यहां घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद पुलिस अफसरों ने मोहल्ले में वीरेन्द्र यादव के परिजनों व एचएस कमलेश यादव के परिजनों से पूछताछ की। कमलेश यादव के परिजनों का कहना है कि वीरेन्द्र यादव से उनकी किसी प्रकार की रंजिश नहीं है।

परिजनों का कहना है सिपाही मानसिक रोग से परेशान

वहीं, वीरेन्द्र यादव के परिजनों का कहना है कि वह मानसिक रोग से परेशान है। उसका इलाज चल रहा है। रविवार की सुबह वीरेन्द्र ने दबा खाई और कमरे से बाहर निकल गया। इसके बाद उसने फायरिंग की। इसके बाद उसने बुलेरो गाड़ी का कांच तोड़ दिया जिससे उसके हाथ व सिर में चोटों के निशान है। उधर, घायल अवस्था में सिपाही के जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस का कहना है कि उक्त सिपाही ललितपुर में पदस्थ है। वहां से गैर हाजिर चल रहा है।

चिरुला थाना प्रभारी की पलटी गाड़ी

दतिया जिले के चिरुला थाना प्रभारी की गाड़ी शनिवार की रात ग्वालियर झाँसी राजमार्ग पर स्थित फार्म हाउस के पास ट्रैक्टर से टक्कर के बाद डिवाइडर से जा टकराई जिससे थाना प्रभारी आदि लोग घायल हो गए। उपचार के लिए दोनों को मेडिकल कालेज लाया गया।

ये भी पढ़े....सबसे मशहूर होली: इन 5 जगहों पर दुनियाभर की नजर, Newstrack कराएगा सफर

घायल अवस्था में थाना प्रभारी को दतिया अस्पताल ले जाया गया

दतिया जिले की एमपी और यूपी सीमा से जोड़ने वाला थाना चिरुला में पदस्थ थाना प्रभारी भूमिका दुबे शनिवार की रात ग्वालियर झाँसी हाइवे पर गश्त कर रहे थे। तभी सामने से गलत साइड से आ रहे रेत से भरे ट्रैक्टर से टक्कर के बाद गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इसकी चपेट में आने से दोनों लोग घायल हो गए। घायल अवस्था में थाना प्रभारी व आरक्षक को दतिया अस्पताल ले जाया गया। हालात में सुधार न होने पर मेडिकल कालेज लाया गया।

रिपोर्ट : बी के कुशवाहा

ये भी पढ़े....मैनपुरी में दर्दनाक हादसा, होलिका दहन से पहले जिंदा जले दो युवक, मचा कोहराम

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News