Kannauj News: थ्रेशर की चपेट में आकर छात्रा की मौत, ट्रैक्टर चालक ने अचानक चला दिया था वाहन
Kannauj News: कन्नौज जिले के त्योर कॉलोनी गांव में एक छात्रा की मौत से हड़कंप मच गया। हादसा उस समय हुआ जब इंटर की छात्रा के ऊपर मूंगफली को काटने वाला थ्रेशर पलट गया।
Kannauj News: कन्नौज जिले के त्योर कॉलोनी गांव में एक छात्रा की मौत से हड़कंप मच गया। हादसा उस समय हुआ जब इंटर की छात्रा के ऊपर मूंगफली को काटने वाला थ्रेशर पलट गया। वहीं थ्रेशर के नीचे दबने से स्कूली छात्रा की मौत हो गई। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। खेत में मूंगफली कटाई करते समय यह हादसा हुआ।
इंटर की थी छात्रा, परिजनों का हाथ बंटाने गई थी खेत
कन्नौज जिले के थाना तालग्राम क्षेत्र के त्योर कॉलोनी गांव में इंटर की छात्रा वर्षा कुमारी पुत्री अशोक मिश्रा उम्र 17 वर्ष अपने परिजनों के साथ खेत में मूंगफली की कटाई कराने के लिए खेत में गई थी। वहीं ट्रैक्टर चालक ने मूंगफली थ्रेशर को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए ट्रैक्टर चालू किया तभी मूंगफली का थ्रेसर छात्रा के ऊपर पलट गया। जिससे स्कूली छात्रा थ्रेसर के नीचे दब गई, वहीं परिजनों और ग्रामीणों की मदद से स्कूली छात्रा को थ्रेसर के नीचे से बाहर निकाला गया। जिसके बाद परिजन उसे दिलु नगला स्थित सौ शैया अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने स्कूली छात्रा को मृत घोषित कर दिया। जानकारी होते ही परिवारजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि गांव के बाहर एक निजी कॉलेज में वर्षा कुमारी इंटर की पढ़ाई कर रही थी। खेत में काम अधिक होने की वजह से वह परिजनों के साथ खेत में गई थी। जिसके बाद छात्रा के ऊपर थ्रेशर पलटने से उसकी मौत हो गई।
ट्रैक्टर चालक पर लापरवाही का आरोप
घटना के बाद परिजनों ने ट्रैक्टर चालक राजू पर लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पताल के बाहर हंगामा काटा और कार्रवाई की मांग की है। परिजनों का कहना है कि ट्रैक्टर चालक राजू की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। जिसपर वह कार्रवाई की मांग करते हैं। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अस्पताल के डाक्टरों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, जिससे मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने अभी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया है। अगर प्रार्थना पत्र मिलता है, तो मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।