Lucknow News: एक वकील ऐसा भी, लोगों की जान भी बचाता है ये वकील
Lucknow News: लखनऊ में एक युवा वकील ऐसे भी हैं जो लोगों को कानूनी दावपेंच से तो बचाते ही हैं साथ ही रक्तदान कर दर्जनों लोगों की जिंदगी भी बचा चुके हैं।
Lucknow: वकीलों को लोगों के मुकदमे लड़ते और उन्हें तमाम कानूनी दाव पेंचों से बचाते हुए आप सभी ने हमेशा देखा सुना होगा लेकिन लखनऊ में एक युवा वकील ऐसे भी हैं जो लोगों को कानूनी दावपेंच से तो बचाते ही हैं साथ ही रक्तदान कर दर्जनों लोगों की जिंदगी भी बचा चुके हैं लखनऊ बार एसोसिएशन के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक शर्मा पिछले कई वर्षों से रक्तदान कर रहे हैं शनिवार को भी बलरामपुर अस्पताल में अभिषेक शर्मा द्वारा रक्तदान किया गया, इनके द्वारा "एडवोकेट ब्लड सर्विस" के नाम से एक व्हाट्सअप ग्रुप का संचालन भी किया जा रहा है।
जिसके जरिये भी अब तक सैकड़ो जरूरतमंदों को रक्त मुहैया कराया जा चुका है अभिषेक का कहना है सभी को रक्तदान करना चाहिए ,रक्तदान करने से किसी की जिंदगी बच सकती है और इससे बड़ा सेवा और पुण्य का कार्य कोई नहीं सभी को इसके लिए आगे आना चाहिए उन्होंने युवा अधिवक्ताओं से अपील है कि इस ग्रुप से जुड़ कर रक्तदान के लिए आगे आए 'एडवोकेट ब्लड सर्विस' ग्रुप से जुड़ने के लिए उन्होंने फोन नंबर 8896252368 जारी किया है जिस पर मैसेज भेजकर ग्रुप से जुड़ा जा सकता है,एडवोकेट अभिषेक शर्मा की इस मुहिम की जानकारी जिसको भी मिलती है वो उनकी सराहना करते नही थकते।