Aaj ka Mausam: मौसम ने फिर ली करवट, यूपी के इन 20 जिलों में भारी बारिश की संभावना, अलर्ट जारी

Aaj ka Mausam: उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने लगा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। सूबे के मथुरा, आगरा सहित 20 से अधिक जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।

Written By :  Rajnish Verma
Update:2024-09-18 23:09 IST

Symbolic Image (Pic: Social Media)

Aaj ka Mausam: उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने लगा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। सूबे के मथुरा, आगरा सहित 20 से अधिक जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसे लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दोनों क्षेत्रों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश हो सकती है। उन्होंने कहा कि सूबे के सहारनपुर, मुज़फ़्फ़रनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फ़िरोज़ाबाद, बिजनौर एवं आसपास इलाकों में अति भारी बारिश हो सकती है। इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, शामली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल, जालौन एवं आसपास इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना

मौसम विभाग ने बताया कि हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोज़ाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झाँसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में बादलों की गरज के साथ वज्रपात होने की संभावना है।

Tags:    

Similar News