Aaj Ka Mausam: लखनऊ समेत इन जिलों में आज जमकर बरसेंगे बदरा, जानिए वेदर अपडेट्स
Aaj Ka Mausam 30 June 2024: वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के बाद अब लगभग राज्य के सभी जिलों में बारिश की तीव्रता बढ़ेगी। बरसात का सिलसिला आगामी दो जुलाई तक जारी रहने के पूरे आसार हैं।
Aaj Ka Mausam 30 June 2024: उत्तर प्रदेश में हुई तेज बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है। बारिश होने के बाद भीषण गर्मी से राहत जरूर मिली है, लेकिन उमस से आम जनता को बेहाल होना पड़ रहा है। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के लगभग अधिकतर हिस्सों में कहीं ज्यादा तो कहीं कम बारिश हो चुकी है। आज यानि रविवार (30 जून) को राजधानी लखनऊ, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच लखीमपुर खीरी समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। वहीं, लखनऊ में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। राजधानी के कई इलाकों में बूंदाबांदी भी हो रही है।
दो जुलाई तक झूमकर बरसेंगे बदरा
मौसम विभाग के मुताबिक आज पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अधिकांश जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान दोनों जगहों पर कहीं कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही कई जगहों पर बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के बाद अब लगभग राज्य के सभी जिलों में बारिश की तीव्रता बढ़ेगी। बरसात का सिलसिला आगामी दो जुलाई तक जारी रहने के पूरे आसार हैं। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन-चार डिग्री सेल्सियस नीचे बना रहेगा।
इन जिलों में जारी किया गया भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी वर्षा के साथ बिजली चमकने और गिरने की आशंका व्यक्त की है। जिन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, उनमें बांदा, चित्रकूट, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सहारनपुर, शामली, कौशांबी, प्रतापगढ़, फतेहपुर, प्रयागराज, मेरठ, गाजियाबाद, जौनपुर, अयोध्या, बागपत, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, हमीरपुर, महोबा, झांसी समेत आसपास के जिले शामिल हैं।