हिस्ट्रीशीटर मुजीब की संपत्ति सुनकर हैरान हो जाएंगे आप, इतने करोड़ का है मालिक

उत्तर प्रदेश में पुलिस अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में सीतापुर जिला प्रशासन ने हिस्ट्रीशीटर मुजीब अहमद की करोड़ों की संपत्ति जब्त की है।

Update:2021-01-03 23:31 IST
पुलिस अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में सीतापुर जिला प्रशासन ने हिस्ट्रीशीटर मुजीब अहमद की करोड़ों की संपत्ति जब्त की है।

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पुलिस ने अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। इसी कड़ी में सीतापुर जिला प्रशासन ने हिस्ट्रीशीटर मुजीब अहमद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। जिला प्रशासन ने पुलिस फोर्स की मौजदूगी में उसकी कई चल-अचल संपत्तियां जब्त की है, जिसकी कीमत करोड़ों में हैं। जब्त की गयी संपत्तियों की कुल कीमत लगभग 75,000,000/- रुपये आंकी जा रही है।

मुजीब अहमद ने अपने साथियों के साथ मिलकर मादक पदार्थों की तस्करी, दुकानों से अवैध वसूली, अवैध वाहन स्टैंड संचालन कर एवं लोगों को डरा धमकाकर धन उगाही से सभी संपत्तियां बनाई हैं। पुलिस ने 3 जमीन कुल 9.035 हेक्टेयर, नगरपालिका की 4 दुकानों, 22 भवनों, 8 ईंट भट्ठों, और 4 लग्जरी वाहनों को मु0अ0सं0 03/21 धारा 14(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट 1986 के अन्तर्गत जब्त की है।

यह पूरा मामला सीतापुर के कोतवाली क्षेत्र के बट्सगंज इलाके का हैं। यहां के निवासी मुजीब अहमद, हसीन अहमद और छन्नू अहमद तीनों पुराने हिस्ट्रीशीटर हैं। इनके खिलाफ अलग-अलग थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बताया है कि इन तीनों भाइयों के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। इनके द्वारा अपराध के द्वारा मिले धन से बनाई गयी संपत्ति का ब्यौरा एकत्रित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें...सीतापुर: बेफिक्र था हिस्ट्रीशीटर मुजीब अहमद, अब तक मिल रहा था सत्ता का संरक्षण!

अभियुक्त मुजीब अहमद उर्फ सैफू पुत्र इकबाल अहमद निवासी बट्सगंज थाना कोतवाली सीतापुर एक संगठित गिरोह बनाकर अवैध रूप से सरकारी जमीनों पर कब्जा, मादक पदार्थों की तस्करी, दुकानों से अवैध वसूली, अवैध वाहन स्टैंड संचालन करने एवं लोगों को डरा धमकाकर धन उगाही करने जैसे अपराध करने का अभ्यस्त अपराधी है। मुजीब अहमद, हसीन अहमद और छन्नू अहमद तीनों आपराधिक इतिहास रहा है।

अभियुक्त मुजीब अपनी आपराधिक गैंग का लीडर है। हसीन अहमद और छन्नू अहमद इसके सक्रिय सदस्य हैं। तीनों अभियुक्तों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। सभी थाना कोतवाली नगर के मजारिया हिस्ट्रीशीटर भी हैं। अभियुक्त मुजीब एवं उसके गैंग के सदस्यों का संबंध प्रयागराज के माफिया अभियुक्त अतीक अहमद से भी है। अभियुक्तोंकी आय का कोई ज्ञात स्रोत नहीं था।

ये भी पढ़ें...योगी बनाएंगे IAS-IPS: सरकार की बड़ी तैयारी, अब घर बैठे युवाओं को मिलेगी कोचिंग

अभियुक्त मुजीब, अहमद हुसैन उर्फ छन्नू, एखलाक उर्फ हसीन उपरोक्त द्वारा थाना क्षेत्र कोतवाली नगर, रामकोट, इमलिया सुल्तानपुर एवं महोली में अपराध से संपत्तियां अर्जित की गयी थी। पुलिस को अपनी जांच में प्राप्त साक्ष्यों से यह स्पष्ट हो गया कि अभियुक्त मुजीब अहमद व उसके सहयोगी सदस्यों द्वारा अपराध करके अवैध संपत्तियां एवं वाहन क्रय किये गये।

अपराध से अर्जित संपत्ति के जब्तीकरण से बचने के लिये अभियुक्तों द्वारा क्रय की जाने वाली संपत्तियां अपने नाम से न लेकर अपने जान पहचान के लोगों के नाम से ली जाती थी परंतु अपराध से अर्जित संपत्तियों का उपयोग एवम् उपभोग अभियुक्त एवं उसके परिवारीजन द्वारा किया जा रहा था।

ये भी पढ़ें...शामली: टीकाकरण करने वाला NGO कर रहा वसूली, स्वास्थ्य विभाग को भनक नहीं

अभियुक्त मुजीब अहमद उपरोक्त एवम् उसके परिजनों की जब्त की गयी संपत्तियों का विवरण निम्न है-

जब्त की गयी भूमि का विवरण

अभियुक्त मुजीब उपरोक्त एवं उनके परिवारीजन के नाम से शहर क्षेत्रमे निम्न लिखित सम्पत्तियां जब्त हुई हैं।

क्र0सं0 भवन संख्या स्वामी का नाम मोहल्ला

1- 335 नसीर अहमद, एखलाक अहमद, अहमद हुसैन, मुजीब अहमद पुत्रगण इकबाल अहमद बट्सगंज

2- 337 मुजीब अहमद पुत्र इकबाल अहमद बट्सगंज

3- 447 श्रीमती नाजमी बेगमपत्नी श्री मुजीब अहमद बट्सगंज

4- 447/ए मुजीब अहमद पुत्र इकबाल अहमद व नाजमी बेगम पत्नी मुजीब अहमद बट्सगंज

5- 484 मुजीब अहमद पुत्रइकबाल अहमद बट्सगंज

6- 485 नाजमी बेगम पत्नीमुजीब अहमद बट्सगंज

7- नगरपालिका दुकान सं0 01 नाजमी बेगम पुत्रीजमील खां बट्सगंज

ये भी पढ़ें...काशीः संतों ने दिया मुस्लिमों को अल्टीमेटम, खाली करें हिन्दुओं का धार्मिक स्थल

अभियुक्त मुजीब अहमद उपरोक्त के नाम निम्न लिखित अचलसम्पत्ति

क्र0सं0 ग्राम खाता सं0 गाटा सं0 रक्बा (हेक्टेयर) भूमि की वर्तमान स्थिति

1 काटरगंज तहसील महोली 340 477 0.21 खेती

2 काटरगंज तहसील महोली 341 509 0.559 खेती

3 काटरगंज तहसील महोली 361 524 0.845 पोल्ट्री फार्म

4 ग्राम उमरसा तहसील सीतापुर 211 196क 0.786 ईट भट्ठा (पवन ब्रिक फील्ड)

217 0.178

196ग 0.369

218 0.227

5 ग्राम उमरसा तहसीलसीतापुर 223 136 0.18 ईट भट्ठा (पवनब्रिक फील्ड)

6 ग्राम उमरसा तहसीलसीतापुर 224 222 1.121 ईट भट्ठा (पवन ब्रिक फील्ड)

7 ग्राम उमरसा तहसीलसीतापुर 220 219 0.348 ईट भट्ठा (पवन ब्रिक फील्ड)

कुल 4.823 हेक्टेयर

ये भी पढ़ें...रायबरेली: हादसे में दो किशोरों की गई जान, पुलिस से नाराज परिजनों का हंगामा

मुजीब द्वारा आपराधिक कृत्यों से अर्जित किये गये वाहन .

क्र0सं0 वाहन रजिस्टेशननम्बर वाहन स्वमीका नाम अभियुक्तगणसे सम्बन्ध

1 फोर्डइन्डेवर UP 34 AV0555 नाजिमीबेगम मुजीब अहमदकी पत्नी

2 फारचूनर UP 32 HT 0555 शखवत अली

3 क्रेटा UP 32 JH 0555 मो0 जीशान

मुजीबअहमद के परिवार के सदस्यों के नाम अवैध कृत्यों से अर्जित अचल सम्पत्तियां.

क्र0सं0 ग्राम गाटा सं0 रक्बा (हेक्टेयर) भूमि की वर्तमान स्थिति खातेदार कानाम अभियुक्तसे सम्बन्ध

1 गजपतपुरम0 कार्टरगंज 476 0.194 दो मंजिला मकान सत्तार अली मुजीब अहमदका बहनोई

2 सरांयभांट तहसील सीतापुर 263 0.336 ईटभट्ठा(FIT) नाजमी बेगम मुजीब अहमदकी पत्नी

3 सरांयभांट तहसील सीतापुर 264 0.845 ईटभट्ठा (FIT) नाजमी बेगम मुजीब अहमदकी पत्नी

4 सरांयभांट तहसील सीतापुर 265 0.312 ईटभट्ठा(FIT) नाजमी बेगम मुजीब अहमदकी पत्नी

5 रामकोट तहसील सीतापुर 649 1.825 ईटभट्ठा(FIT) नाजमी बेगमव रिजवाना मुजीब अहमद की पत्नी व बहन क्रमशः

6 करियामऊ तहसील सीतापुर 763 0.409 नाजमी बेगम मुजीब अहमदकी पत्नी

कुल 3.921 हेक्टेयर

ये भी पढ़ें...गाजियाबाद श्मशान हादसाः मौतों का आंकड़ा हुआ 23, लाशों की गिनती जारी

अभियुक्त हसीन गद्दी उर्फ एकलाख एवं उनके परिवारीजन के नाम से शहरक्षेत्र मे अवैध कृत्यों से अर्जित अचल सम्पत्तियां।

क्र0सं0 भवन संख्या स्वामी का नाम मोहल्ला

1 322 शोएब अहमद पुत्र एखलाकअहमद बट्सगंज

2 335 नसीर अहमद, एखलाकअहमद, अहमद हुसैन, मुजीब अहमद पुत्रगण इकबाल अहमद बट्सगंज

3 356 श्रीमती शबनम पत्नीअखलाक अहमद बट्सगंज

4 358 श्रीमती शबनम पत्नीअखलाक अहमद बट्सगंज

5 375/1 श्री दानिश अहमद पुत्रएखलाक अहमद बट्सगंज

6 401 एखलाक अहमद पुत्र इकबाल अहमद बट्सगंज

7 425 एखलाक अहमद उर्फ हसीनपुत्र इकबाल अहमद बट्सगंज

8 430 एखलाक अहमद उर्फ हसीनपुत्र इकबाल अहमद बट्सगंज

9 477 एखलाक अहमद उर्फ हसीनअहमद पुत्र इकबाल अहमद बट्सगंज

10 479 शबनम पत्नी एखलाक अहमद बट्सगंज

11 481 एखलाक अहमद पुत्रइकबाल अहमद बट्सगंज

12 नगर पालिका दुकान सं0 05 शुएब अहमद पुत्र अखलाकअहमद बट्सगंज

13 नगर पालिका दुकान सं0 04 दानिश अहमद पुत्रअखलाक अहमद बट्सगंज

14 नगर पालिका दुकान सं0 05 दानिश अहमद पुत्रअखलाक अहमद बट्सगंज

ये भी पढ़ें...काशी में बम हमले से मचा हड़कंप, बदमाशों ने बनाया क़ृषि वैज्ञानिक के घर को निशाना

अभियुक्त अहमद हुसैन उपरोक्त एवं उनके परिवारीजन केनाम से शहर क्षेत्र मे अवैध कृत्यों से अर्जित अचल सम्पत्तियां।

क्र0सं0 भवन संख्या स्वामी कानाम मोहल्ला

1 335 नसीर अहमद, एखलाक अहमद, अहमद हुसैन, मुजीब अहमद पुत्रगण इकबाल अहमद बट्सगंज

2 349 श्रीमतीअफसरी फातिका पत्नी अहमद हुसैन बट्सगंज

3 350 श्री अहमदहुसैन पुत्र इकबाल अहमद बट्सगंज

4 351 श्री अहमदहुसैन पुत्र इकबाल अहमद बट्सगंज

5 352 श्रीमतीअफसरी फातिका पत्नी अहमद हुसैन बट्सगंज

नोट-अभियुक्त अहमद हुसैन उर्फ छन्नू द्वारा ग्राम कार्टरगंज तहसील महोली के खाता संख्या 33 गाटा संख्या 508 रकबा 0.291 हेक्टेयर भूमि भी अवैध रूप से अर्जित पायी गयी। जिसे जब्त किया गया।

अभियुक्त अहमद हुसैन द्वारा अवैध रूप से अर्जित वाहन

क्र0सं0 वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर वाहन स्वामी का नाम

1 प्लेटिना UP 34 S 8503 मो0 अय्यूब

2 स्कार्पियों UP 34 E 7900 अहमद हुसैन

रिपोर्ट: पुतान सिंह

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News