Agra News: दूल्हे की मां ने दुल्हन के पिता के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, दबंग पड़ोसी ने देवर भाभी को पीटा
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक दूल्हे की मां ने पुत्रवधू के पिता और परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। थाना एत्माद्दौला में तहरीर देकर बेटे के ससुराली जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।;
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक दूल्हे की मां ने पुत्रवधू के पिता और परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। थाना एत्माद्दौला में तहरीर देकर बेटे के ससुराली जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर छह नामजद लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 454, 380 और 447 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
दुल्हन के परिजनों ने घर के ताले तोड़ चोरी करने का आरोप
थाने में दिए गए शिकायत पत्र में दूल्हे की मां ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे रजत की शादी एटा के रहने वाले वीरपाल सिंह की बेटी से हुई है। पति पत्नी में विवाद के बाद लड़की पक्ष ने दूल्हे रजत और उसके परिवार के खिलाफ मथुरा के थाना हाइवे में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा दिया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद रजत का परिवार हाईवे थाना क्षेत्र वाले मकान पर ताला डालकर दूसरी जगह चला गया था। दूल्हे रजत की मां का आरोप है कि इसका फायदा उठाकर दुल्हन के परिजनों ने घर के ताले तोड़ कर अंदर रखी मोटरसाइकिल चोरी कर ली। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ डाले। आरोप है कि 30 जून को भी दुल्हन के पिता वीरपाल सिंह अपने पांच सहयोगियों को लेकर दूल्हे रजत के सुशील नगर एत्माद्दौला थाना क्षेत्र स्थित घर पर पहुंचे। ताले तोड़कर घर के अंदर रखा सारा कीमती सामान चोरी कर लिया। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
आगरा में एक दूसरी घटना में दबंग पड़ोसी ने की देवर भाभी से मारपीट
एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में हुई एक दूसरी घटना में दबंग पड़ोसी में पहले भाभी से गाली-गलौज की और बचाने आए देवर के साथ मारपीट कर दी। मारपीट में देवर, भाभी के चोट लगी है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी गोपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला का आरोप है कि रात करीब आठ बजे पड़ोसी गोपाल उससे गाली-गलौच करने लगा। विरोध करने पर गोपाल ने महिला के साथ मारपीट कर दी। महिला की चीखपुकार सुनकर महिला का देवर शिवम उसे बचाने पहुंचा तो आरोपी ने उसे भी पीट डाला। घटना के बाद पीड़ित परिवार दहशत में है।