Agra News: कारगिल शहीद के घर बदमाशों ने की लाखों की लूट, बच्चे की गर्दन पर रख दी चाकू
Agra News: शाम करीब 7:00 बजे दो नकाबपोश बदमाश कारगिल शहीद श्यामवीर के ताज नगरी स्थित मकान में दाखिल हुए ।;
Agra News: आगरा में कारगिल शहीद के परिवार को बदमाशो ने लूट लिया । दो नकाबपोश बदमाश कारगिल शहीद श्यामवीर सिंह के मकान में घुसे और लाखों की लूट करके फरार हो गए । वारदात के बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले पर चुप्पी साध ली है । कोई अधिकारी घटना के बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है ।
पीड़ित परिवार की माने तो वारदात 25 जुलाई की है । शाम करीब 7:00 बजे दो नकाबपोश बदमाश कारगिल शहीद श्यामवीर के ताज नगरी स्थित मकान में दाखिल हुए । उस वक्त घर में कारगिल शहीद की पत्नी गीता देवी पुत्रवधू शकुंतला और 2 साल का नाती मौजूद था । घर के अंदर घुसते ही बदमाशों ने 2 साल के मासूम की गर्दन पर चाकू रख दिया । गीता देवी और शकुंतला को धमकी दी कि वह उनके नाती को मार देंगे । बदमाशों ने इसके बाद अलमारी का ताला तोड़ा और अलमारी में रखी लाख रुपये की नगदी लूट ली । घर मे रखे 45 तोले सोने के आभूषण और ढाई किलो चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए ।
बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद
घटना को अंजाम देकर भागते बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । परिजनों की मानें तो सीसीटीवी में नजर आ रहे इन दोनों युवक ही वारदात को अंजाम दिया है । वारदात के बाद पीड़ित परिवार दहशत में है । पीड़ित परिवार ने ताजगंज पुलिस को मामले में लिखित तहरीर दी है । पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का मौका मुआयना भी किया लेकिन वारदात के बारे में कोई भी जानकारी देने से चुप्पी साध ली । घटना के बाद पीड़ित परिवार ने मीडिया को जरूर बताया कि बदमाशों ने कैसे पूरी वारदात को अंजाम दिया है ।