#Surgicalstrike2 अखिलेश-मायावती ने वायुसेना को किया सलाम, इकबाल अंसारी ने कहा..

भारत के पाकिस्तान से बदले पर बाबरी मस्जिद मुद्दई इकबाल अंसारी ने कहा कि मंदिर मस्जिद का मसला हमारा आपसी मसला है। हिंदू पक्षकार और मुस्लिम पक्षकार दोनों कह रहे हैं, कि हम कोट की बात मानेंगे। कोर्ट चाहे आज तय करे या कल, हम सभी मानेंगे, लेकिन वायु सेना ने जो काम किया है उससे पूरे देश का मुसलमान खुश है।

Update:2019-02-26 13:38 IST

लखनऊ: भारतीय वायुसेना की ओर से पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकाने पर कार्रवाई का हर शख्स स्वागत कर रहा है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना के एलओसी पार कर बड़ी कार्रवाई का स्वागत किया है।

अखिलेश यादव ने भारतीय वायुसेना की बहादुरी को ट्वीट कर सलाम किया है। उन्होंने कहा कि देश की वायुसेना को शौर्यपूर्ण शुभकामनाएं! हम सब उनके साथ हैं।

ये भी पढ़ें— #surgicalstrike2 :वो तीन जगहें, जहां IAF ने होली के सीजन में मनाई दिवाली

मायावती ने कहा...

वहीं बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा कि जैश आतंकियों आदि के खिलाफ पीओके में घुसकर भारतीय वायुसेना के बहादुर जांबाज़ों की साहसिक कार्रवाई को सलाम व सम्मान। काश हमारी सेना को फ्री हैण्ड बीजेपी की सरकार पहले दे देती तो बेहतर होता।

मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पुलवामा के जवानों की शहादत के बदले में कार्रवाई करने के लिये अब जो फ्री हैण्ड सेना को दिया है अगर यह फैसला मोदी सरकार द्वारा पहले ले लिया गया होता तो पठानकोट, ऊरी व पुलवामा जैसी अति-दुःखद व अति-चिन्तित करने वाली घटनायें नहीं होती और न ही इतने जवान शहीद होते।

ये भी पढ़ें— उप्र सरकार ने सहकारी बैंकों को आधुनिक तकनीक से जोड़ा: योगी आदित्यनाथ

गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने एलओसी पार कर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में पाकिस्तान स्थित कई आतंकवादी समूहों के शिविरों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया। इससे पहले 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के फिदायिन हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। कई अन्य घायल हुए थे। जैश के आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही बस को टक्कर मार दी। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 2500 से अधिक कर्मी 78 वाहनों के काफिले में जा रहे थे। इनमें से अधिकतर अपनी छुट्टियां बिताने के बाद अपनी ड्यूटी पर लौट रहे थे।

वायुसेना की कार्यवाही से पूरे देश का मुसलमान खुश: इकबाल अंसारी

भारत के पाकिस्तान से बदले पर बाबरी मस्जिद मुद्दई इकबाल अंसारी ने कहा कि मंदिर मस्जिद का मसला हमारा आपसी मसला है। हिंदू पक्षकार और मुस्लिम पक्षकार दोनों कह रहे हैं, कि हम कोट की बात मानेंगे। कोर्ट चाहे आज तय करे या कल, हम सभी मानेंगे, लेकिन वायु सेना ने जो काम किया है उससे पूरे देश का मुसलमान खुश है। पूरी दुनिया में आतंकवादियों को जड़ से मिटाने का काम प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में किया है। ये बहुत अच्छा काम है, ये काम पहले होना चाहिए। हम चाहते है कि हिंदुस्तान पाकिस्तान को खत्म करे, जहां भी आतंकवादी मिले उनके ठिकाने को नष्ट किया जाय।

ये भी पढ़ें— #surgicalstrike2 : बॉलीवुड के स्टार्स बोले- अंदर घुस कर मारो

रामलला के मुख्य पुजारी ने कहा...

वहीं, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि भारत पाकिस्तान के युद्ध के अलावा कोई विकल्प पाकिस्तान ने नहीं छोड़ा है। प्रत्येक नागरिक की मांग है कि भारत अब कोई निर्णायक भूमिका निभाए। भारत ने जो कार्रवाई की है इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है। बार-बार सीजफायर करना, हमारे सैनिकों को धोखे से मार देना, उसकी अपेक्षा एक बार कायदे से युद्ध हो जाना ही बेहतर है। इससे पाकिस्तान को पता चलेगा कि जो हम आतंकवाद फैला रहे हैं, उसका परिणाम क्या होता है।

Tags:    

Similar News