जब भुट्टा बेचने वाले से मिले अखिलेश यादव और पूछा ये दिल छू लेने वाला सवाल

बाराबंकी से लौटते हुए उन्होंने भुट्टा देखकर अपना काफ़िला रुकवाया। अखिलेश ने ठेले पर भुट्टा बेच रहे युवक से भुट्टे का रेट पूंछा और एक भुट्टा लेकर खाया,भुट्टा बेचने वाले का गांव पूछते हुए ज्यादा रुपये तो नहीं लेने का मजाक भी किया।;

Update:2019-06-08 19:31 IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज बाराबंकी पहुंचे यहां उन्होंने शराब कांड में एक ही परिवार में मरे चार लोगों के घर जा कर उनके परिजनो का हालचाल जाना। उसके बाद वहां से निकलने के बाद रामनगर स्थित प्राचीन लोधेश्वर मंदिर पहुंचे।

बाराबंकी से लौटते हुए उन्होंने भुट्टा देखकर अपना काफ़िला रुकवाया। अखिलेश ने ठेले पर भुट्टा बेच रहे युवक से भुट्टे का रेट पूंछा और एक भुट्टा लेकर खाया,भुट्टा बेचने वाले का गांव पूछते हुए ज्यादा रुपये तो नहीं लेने का मजाक भी किया।

ये भी पढ़ें— पश्चिम बंगाल: BJP के विजय जुलूस में मारपीट, पुलिस से भिड़े कार्यकर्ता

Tags:    

Similar News