पीटे गए BJP विधायक: पुलिस पर लगाया आरोप, फाड़े गए कपड़े

बीजेपी विधायक का आरोप है कि गोंडा थाने के तीन दरोगाओं ने मुझे पीटा है। साथ ही उन्होंने पुलिस पर उनके साथ अभद्रता और बदसलूकी करने का भी आरोप लगाया है।

Update:2020-08-12 18:58 IST
BJP MLA Rajkumar

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से भाजपा के इगलास विधायक राजकुमार और थाना अध्यक्ष गोंडा के बीच नोकझोंक और मारपीट होने की खबर सामने आ रही है। बीजेपी विधायक का आरोप है कि गोंडा थाने के तीन दरोगाओं ने मुझे पीटा है। साथ ही उन्होंने पुलिस पर उनके साथ अभद्रता और बदसलूकी करने का भी आरोप लगाया है। विधायक का कहना है कि पुलिस ने मेरे साथ अभद्रता की और मेरे कपड़े तक फाड़ दिए।

यह भी पढ़ें: बारिश का हाई अलर्ट: हर तरफ मचा हाहाकार, इन जिलों में जारी हुई चेतावनी

कार्यकर्ता के साथ मारपीट के मामले में पहुंचे थे बातचीत करने

जानकारी के मुताबिक, विधायक एबीवीपी के कार्यकर्ता के साथ मारपीट के मामले के संबंध में कार्यकर्ताओं के साथ थाने में बातचीत करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान विधायक और थाना अध्यक्ष गोंडा के बीच नोंकझोक और मारपीट हो गई। जिसके बाद विधायक ने मीडिया को बुलाकर अपनी बात सामने रखी। इस घटना के बाद देखते ही देखते दो दर्जन चार पहिया वाहनों से विधायक समर्थक थाने पहुंच गए और थाने को घेरकर प्रदर्शन किया।

[video data-width="640" data-height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/08/WhatsApp-Video-2020-08-12-at-4.35.08-PM-1.mp4"][/video]

यह भी पढ़ें: बिजली दरें कम करने की उठी मांग, कल ऊर्जामंत्री को सौंपा जाएगा जनता प्रस्ताव

मौके पर तैनात की गई पुलिस फोर्स

वहीं घटना की जानकारी होने पर पुलिस के आला अधिकारी भी हुए थाना गोंडा के लिए रवाना हो गए। वहीं मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स व पीएसी तैनात कर दी गई हैं। वहीं आसपास की सभी दुकानों को बंद कर दिया गया। बीजेपी विधायक राजकुमार उनके साथ किए गए दुर्व्यवहार के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं। वहीं मौके पर मौजूद एसपी ग्रामीण से जनप्रतिनिधियों ने भाजपा विधायक के साथ थाना अध्यक्ष व पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट व अभद्रता करने पर नाराजगी जताई।

[video data-width="640" data-height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/08/WhatsApp-Video-2020-08-12-at-4.35.06-PM.mp4"][/video]

यह भी पढ़ें: भारी बारिश की चेतावनी: मौसम विज्ञान विभाग का अलर्ट जारी, इन राज्यों में खतरा

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News