इलाहाबाद HC से योगी सरकार को फटकार, कहा-किसी को नॉनवेज खाने से नहीं रोक सकते

Update:2017-05-12 16:13 IST
इलाहाबाद HC से योगी सरकार को फटकार, कहा-किसी को नॉनवेज खाने से नहीं रोक सकते

इलाहाबाद: इलाहाबाद हाई कोर्ट में शुक्रवार (12 मई) को बूचड़खानों को बैन किए जाने मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने प्रदेश की योगी सरकार को फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा, 'प्रदेश सरकार किसी को नॉन वेज खाने से रोक नहीं सकती। ये खाने वाले का अधिकार है।' कोर्ट ने यूपी सरकार को मामला हल करने को कहा है। साथ ही 17 मई को मामले के हल के साथ आने को कहा है।

गौरतलब है कि यूपी की योगी सरकार ने अपने सबसे बड़े फैसले के तौर पर अवैध बूचड़खानों पर रोक लगाई थी। इस फैसले से जहां प्रदेश में अवैध बूचड़खाने चलाने वाले परेशान थे, वहीं छोटे मीट और चिकन कारोबारी भी परेशान रहे। हाईकोर्ट ने इस मामले में सरकार को 17 मई तक हल निकालने को कहा है।

Tags:    

Similar News