लॉकडाउन का हीरो धर्मवीर बग्गा: लोगों का बने सहारा, अब 40 बेटियों के लिए आए आगे

बता दें कि जनपद के टाण्डा निवासी वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर बग्गा के द्वारा विगत कई वर्षों से कई सामाजिक कार्यों के साथ-साथ निर्धन, असहाय परिवार की लड़कियों की शादी में उपहार देने एवं सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत उनकी शादी कराए जाने का सराहनीय एवं प्रेरणादायी कार्य किया जाता रहा है।;

Update:2021-01-24 16:32 IST
लॉकडाउन का हीरो धर्मवीर बग्गा: लोगों का बने सहारा, अब 40 बेटियों के लिए आए आगे (PC: social media)

अंबेडकर नगर: सेवाहि धर्म: टीम के द्वारा आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर बग्गा के नेतृत्व में सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियां चरमोत्कर्ष पर है। अपने सामाजिक कार्यों के दम पर प्रदेश के सामाजिक परिदृश्य पर अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर बग्गा के द्वारा इस बार सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कुल 40गरीब,असहाय, निर्धन परिवारों की बहन बेटियों के हाथ पीले करने का कार्यक्रम आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर बनाया गया है।

ये भी पढ़ें:गृह मंत्री अमित शाह, नलबाड़ी असम में विजय संकल्प समारोह को कर रहे संबोधित

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कुल 40 निर्धन परिवारों की बहन बेटियों के हाथ होंगे पीले

बता दें कि जनपद के टाण्डा निवासी वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर बग्गा के द्वारा विगत कई वर्षों से कई सामाजिक कार्यों के साथ-साथ निर्धन, असहाय परिवार की लड़कियों की शादी में उपहार देने एवं सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत उनकी शादी कराए जाने का सराहनीय एवं प्रेरणादायी कार्य किया जाता रहा है। कई सामाजिक कार्यों के साथ बेटी बचाओ अभियान के तहत विगत 17 वर्षों से कन्या भ्रूण हत्या जैसे घृणित सामाजिक बुराई व इस तरह के अपराध को रोकने के लिए वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर बग्गा व उनकी टीम के द्वारा टांडा के मेला गार्डन में इस बार सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कुल 40 निर्धन परिवारों की बहन बेटियों के हाथ पीले करने का कार्यक्रम बनाया गया है।

900 गरीब ,असहाय परिवारो की बहन बेटियों के हाथ पीले कराने का सौभाग्य वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर बग्गा एवं उनकी सेवाहि धर्म: टीम को प्राप्त हो चुका है।यही नहीं, इसके अलावा भी वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर बग्गा के द्वारा भोजन बैंक का कार्य विगत 5 वर्षों से व लावारिस लाशों का उनके धर्म के अनुसार अंतिम संस्कार का सराहनीय कार्य विगत 7 वर्षों से जारी है। कोविड-19 के प्रकोप से सरकार के द्वारा लगाए गए लॉकडाउन में भी वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर बग्गा व उनकी टीम के द्वारा सराहनीय भूमिका निभाई गई।

बीमारी के खात्मे में व लोगों को राहत देने के कार्य में जुटे रहे

लॉकडाउन के दौरान जब लोग सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए इस बीमारी से बचाव के लिए घरों में अपने आप को कैद किए हुए थे। तो वहीं प्रदेश में अपने सराहनीय सामाजिक कार्यों की छाप छोड़ने वाले वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर बग्गा व उनकी टीम इस बीमारी के खात्मे के लिए सरकार के द्वारा लड़ी जाने वाली लड़ाई में कदम से कदम मिलाकर रात दिन चलते हुए 5 लाख लीटर होम सैनिटाइजर,एक लाख शीशी सैनेटाइजर, 50 हजार मास्क,आदि राहत सामग्री के साथ 30 हजार लोगों के लिए लंगर की व्यवस्था कर इस बीमारी के खात्मे में व लोगों को राहत देने के कार्य में जुटे रहे।

ये भी पढ़ें:Rahul Gandhi का बड़ा बयान: महंगाई बढ़ रही, मोदी टैक्स वसूली में व्यस्त हैं

इस बार गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारी हेतु वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर बग्गा की टीम से जुड़े पवन मौर्य,सरफराज अहमद, अशोक कुमार वर्मा ,सुनील गुप्ता, अरुण कुमार यादव आदि लोग पूरी तन्मयता से जुटे हुए हैं।

रिपोर्ट- मनीष मिश्रा

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News