इटावा लायन सफारी:अमेरिकी टीम ने किया निरीक्षण, कहा-सभी शेर-शेरनी बीमार

Update:2016-07-11 20:41 IST

इटावा: सीएम अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट इटावा लायन सफारी में सभी शेर और शेरनी बीमार हैं। अमेरिका से आई टीम ने जांच में बीमारी के लक्षण पाए जाने की पुष्टि की है। लायन सफारी में अब तक नौ शेरों की मौत हो चुकी है। पिछले सोमार को लायन सफारी में शेरनी ग्रीष्मा भी बीमार पड़ गई। ग्रीष्मा की हालत काफी गंभीर है। ग्रीष्मा का इलाज अमेरिका के सेंटियागो नेशनल पार्क के स्पेशलिस्ट डॉ. बारबरा ड्यूरेंट और डॉ. एंड्रयू ब्लू ने शुरू किया है।

यह भी पढ़ें ... CM अखिलेश के ड्रीम प्रोजेक्ट पर नया संकट, अब शेरनी ग्रीष्मा बीमार

टीम ने किया निरीक्षण

-अमेरिका की टीम ने बीमार शेरनी ग्रीष्मा को देखा।

-टीम लायन सफारी के ब्रीडिंग सेंटर और अस्पताल भी गए।

-उन्होंने ग्रीष्मा के बीमार होने के तमाम कारणों का विश्लेषण किया।

-उनके साथ आइबीआरआइ, बरेली के विशेषज्ञ डॉ. एके शर्मा, डॉ. रजत, मथुरा पशु विश्वविद्यालय के डॉ. आरपी पांडेय, लायन सफारी के डॉ. अरविंद, डॉ. अमित और्व एडवाइजर डॉ. भुवा भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें ... CM का फेवरेट शेर कुबेर बीमार, इलाज के लिए लंदन से आ रहे डॉक्‍टर

-अमेरिकी विशेषज्ञों ने प्रमुख सचिव वन संजीव सरन के साथ शेर, शेरनियों के बारे में पूरी जानकारी ली।

-उन्होंने केनाइन डिस्टेंपर बीमारी को रोकने और टीकाकरण के लिए विचार विमर्श किया।

-टीम ने ग्रीष्मा के इलाज के लिए कुछ सुझाव भी दिए।

लायन सफारी में अब तक हुई मौतें

-शेर विष्णु और कुबेर की मौत हो चुकी है।

-शेरनी लक्ष्मी और 28 दिसंबर 2015 में गुजरात से लाई गई शेरनी तपस्या की मौत भी महा 11 दिन में हो गई थी।

-इसके अलावा पांच शावक भी लायन सफारी में अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं।

यह भी पढ़ें ... शेरों की मौत पर दुधवा और लॉयन सफारी को लखनऊ हाईकोर्ट का नोटिस

बता दें, कि जनवरी 2016 में शेरों की मौत पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने नेशनल जू अथॉरिटी और नेशनल टाइगर कन्जर्वेशन अथॉरिटी को दुधवा नेशनल पार्क और इटावा लायन सफारी में शेरों की मौत के मामले में नोटिस जारी किया था। साथ ही मामले की जांच रिपोर्ट देने का भी आदेश दिया था।

Tags:    

Similar News