Amethi News: राजकीय कृषि बीज भंडार के जर्जर भवन में काम करने को मजबूर अधिकारी और कर्मचारी
Amethi News : कृषि रक्षा इकाई एवं राजकीय बीज भंडार का जर्जर भवन दुर्घटना को दावत दे रहा है।;
Amethi News : कृषि रक्षा इकाई (agricultural defense unit) एवं राजकीय बीज भंडार का जर्जर भवन (dilapidated building) दुर्घटना को दावत दे रहा है। जर्जर भवन के नीचे अपनी जान जोखिम में डालकर तैनात अधिकारी (posted officer) व कर्मचारी कार्य करने को मजबूर हैं। स्थानीय किसानों ने नए भवन का निर्माण कराए जाने की मांग उठाई है।
अमेठी कस्बे के कटरा राजा हिम्मत सिंह गांव में कृषि रक्षा इकाई एवं राजकीय बीज भंडार केंद्र संचालित होता है। परिसर में बनी गोदाम, ऑफिस व अन्य भवन पूरी तरह जर्जर हो गए हैं तो बाउंड्रीवॉल *boundary wall) गिरकर ध्वस्त हो चुकी है। यहां तैनात अधिकारी व कर्मचारी जर्जर भवन की छत के नीचे बैठकर कार्य करने को मजबूर हैं।
बारिश के चलते जर्जर भवनों की छतों से पानी अंदर गिरता है। जिसके चलते गोदाम में रखी दवाएं बीज आदि खराब हो रहे हैं। प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि भवन जर्जर हो चुका है जिसके चलते रखी सामग्री भी खराब हो जाती है। वहीं बारिश के समय में पानी भी गोदाम के अंदर भर जाता है।
किसान यूनियन ने उठाई मांग
भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष चुन्नू सिंह, तहसील अध्यक्ष बृजेश मिश्र, किसान विनोद पांडेय, युवा समाजसेवी सतीश मिश्र ने राजकीय कृषि बीज भंडार एवं कृषि रक्षा इकाई के जर्जर भवन को ध्वस्त कराकर नवीन भवन बनवाए जाने की मांग उठाई है।
जल्द ही शुरू होगा निर्माण - कृषि अधिकारी
अमेठी जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडेय ने बताया कि नवीन भवन निर्माण कराए जाने के संबंध में कार्यवाही चल रही है। उन्होंने कहा कि शासन से स्वीकृति हो गई है। कार्यदाई संस्था की ओर से मिट्टी सैंपलिंग आदि का कार्य किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि धन आवंटित होने के बाद जल्द निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।