Amethi News: बीजेपी नेता की पीट-पीट कर निर्मम हत्या, पुरानी रंजिश बताई जा रही वजह
Amethi News: घटना की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक इला मारन जी ने घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच और विधिक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए है।
Amethi News: अमेठी में बीजेपी बूथ अध्यक्ष की अज्ञात बदमाशो ने पीट पीट कर मरणासन्न कर दिया। इलाज के लिये उन्हे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बूथ अध्यक्ष की निर्मम हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया है।घटना की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक इला मारन जी ने घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच और विधिक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए है।
जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के खौपुर गांव के पास का मामला बताया जा रहा है। मंगलवार शाम धौरहरा निवासी भाजपा बूथ अध्यक्ष दिनेश सिंह पर तीन बाइक सवार आधा दर्जन बदमाशों ने धावा बोल दिया। पहले बदमाशों ने धारधार हथियार से हमला कर दिया, बाद में घायल को पीट-पीटकर अधमरा कर डाला। घटना के बाद हमलावर फरार हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देकर घायल को संग्रामपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घायल को पीट-पीटकर अधमरा कर डाला
आनन फानन में घायल दिनेश सिंह को जिला अस्पताल ले जाया गया।अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने घायल मृत घोषित कर दिया।मौत की खबर जिले में आग कि तरह फैल गई।मृतक के परिजनों में हड़कंप मच गया।मृतक दिनेश सिंह सत्ता रूढ़ बीजेपी के नेता है।इस समय दिनेश सिंह बूथ संख्या 206 का बूथ अध्यक्ष था।लिहाजा प्रशाशन भी अलर्ट मूड में दिखाई दिया। घटना पुरानी रंजिश को लेकर बताई जा रही है।लगभग डेढ़ दशक पूर्व दिनेश सिंह के भाई की हत्या कर दी गई थी।उसमे दिनेश सिंह मुख्य गवाह थे।मुकदमे की पैरवी भी यही करते थे।फिलहाल अभी तक मामले में मुकदमा नही दर्ज हुआ है।
पुलिस अधीक्षक अमेठी इलामरान जी ने बताया कि चालीस वर्षीय दिनेश सिंह की आधा दर्जन लोगों ने लाठी डंडों से पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।तहरीर प्राप्त कर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।