अमित शाह ने किया राम मंदिर पर बड़ा ऐलान

झारखंड विधानसभा चुनाव जीतने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने पूरा जोर लगा दिया है। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने झारखंड चुनाव के लिए पाकुड़ में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान बीजेपी ने राम मंदिर निर्माण के समय का ऐलान किया।

Update:2019-12-16 15:16 IST
हिंसा पर भड़के अमित शाह: अब टुकड़े-टुकड़े गैंग की खैर नहीं

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव जीतने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने पूरा जोर लगा दिया है। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने झारखंड चुनाव के लिए पाकुड़ में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान बीजेपी ने राम मंदिर निर्माण के समय का ऐलान किया। अमित शाह ने कहा कि 4 महीने के अंदर अयोध्या में आसमान छूने वाला राम मंदिर बनेगा।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोगों सबोधित करते हुए कहा कि हर कोई चाहता है राम मंदिर निर्माण हो, लेकिन कांग्रेस और उसके वकील कोर्ट में इसके सामने रोड़ा अटकाते रहते थे। अमित शाह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है, 4 माह के अंदर आसमान को छूता हुआ प्रभु राम का मंदिर अयोध्या में बनने जा रहा है।

यह भी पढ़ें...बहुत दुखी हैं पीएम मोदी: अचानक ऐसा क्या हुआ, जानिए क्या है पूरा मामला

उन्होंने कहा कि अभी कुछ समय पहले सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या के लिए फैसला दिया, 100 वर्षों से दुनिया भर के भारतीयों की मांग थी कि वहां राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर बनना चाहिए, लेकिन ये कांग्रेस के नेता और वकील कपिल सिब्बल कोर्ट में कहते थे कि अभी केस मत चलाइये, क्यों भाई आपके पेट में क्यों दर्द हो रहा है।



अमित शाह ने कहा आज मैं इस धरती से झारखंड के पिछड़े समाज के युवाओं से कहने आया हूं कि हमने अपने घोषणा पत्र में घोषणा की है कि हमारी सरकार बनने के बाद आदिवासी और दलित समाज का आरक्षण कम किये बगैर, हम पिछड़ों को आरक्षण देने का काम करेंगे।

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि पहले पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में बिजली कभी कभार आती थी, आज मैं गारंटी से कहता हूं कि 16 से 22 घंटे बिजली पूरे क्षेत्र को मिलती है। 14 हजार 557 गांव में बिजली पहुंचाने का काम रघुवर दास और नरेन्द्र मोदी जी कि सरकार ने किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत संथाल परगना के 1 लाख 21 हजार परिवारों को आवास उपलब्ध करने का कार्य हमारी सरकार ने किया है।

यह भी पढ़ें...लखनऊ तक पहुंची दिल्ली की आग: नदवा कालेज के छात्र पुलिस पर कर रहे पथराव

शाह ने कहा कि जब केंद्र में सोनिया मनमोहन की सरकार थी तो उन्होंने झारखंड को 13वें वित्त आयोग के अंतर्गत 5 साल में मात्र 55 हजार 253 करोड़ रूपये दिए थे। आपने मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री चुना तो उन्होंने 3 लाख 8 हजार 487 करोड़ रूपये झारखंड के विकास के लिए दिए।

उन्होंने कहा कि यह भूमि वीरों की भूमि है और सबसे पहले अंग्रेजों को देश छोड़ने की किसी ने चेतावनी दी तो इसी भूमि ने दी थी। उन्होंने कहा कि संथाल हूल की लड़ाई में अंग्रेजों से लड़ते-लड़ते यहां के आदिवासियों ने बलिदान दिया और अंग्रजों के दांत खट्टे करने का काम किया।



उन्होंने मीर जाफर के कृत्यों को उजागर करते हुए कहा कि उसके जैसा कोई प्रतिनिधि चुनकर न आ जाए। अमित शाह ने मुख्यमंत्री रघुबर दास की सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि झारखंड में जबरन धर्म परिवर्तन बड़ा मुद्दा था और बीजेपी की सरकार आने के बाद रघुबर दास ने जबरन धर्मांतरण को बंद करके आदिवासियों की सहायता करने का काम किया है।

यह भी पढ़ें...कश्मीर में होगा आतंकी हमला! अमेरिका ने अलर्ट किया भारत को

अमित शाह ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में झारखंड ने 14 में से 12 सीटें मोदी जी को दे दी और संसद के पहले ही सत्र के अंदर जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A को उखाड़ फेंकने का काम मोदी सरकार ने कर दिया।

Tags:    

Similar News