सेना ने किया कोरोना वारियर्स को सम्मानित, वायरस से मरने वालों को दी श्रद्धांजली

कोरोना योद्धाओं पुलिस, डाक्टर्स और सफाई कर्मचारियों के सम्मान का। इस बार सम्मान किसी नेता या संगठन ने नहीं बल्कि हिंदुस्तान की शान इंडियन आर्मी ने किया।

Update:2020-05-03 17:02 IST

मेरठ: देश मे जहां एक तरफ कोरोना महामारी का आतंक है तो वहीं दूसरी ओर एक शानदार पहल देखने को मिली है। आपको बता दें अद्भूत, अविस्मणीय पल का गवाह बना पश्चिम यूपी सब एरिया। मौका था कोरोना योद्धाओं यानी पुलिस, डाक्टर्स और सफाई कर्मचारियों के सम्मान का। इस बार सम्मान किसी नेता या संगठन ने नहीं बल्कि हिंदुस्तान की शान इंडियन आर्मी ने किया।

कोरोना वारियर्स को किया गया सम्मानित

आर्मी द्वारा सम्मान भी बेहद अलग और खास अंदाज में किया गया। आरवीसी ने बैंड बजाकर कोरोना योद्धाओं को सलामी दी गई। सेना के जनरल आफिसर कमांडिंग आफिसर (जीओसी) मेजर जनरल पीएस साई और सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी बिल्कुल अलग भूमिका में नजर आए। कुछ ऐसा ही कार्यक्रम मेरठ पुलिस लाइन में भी हुआ।

ये भी पढ़ें- तानाशाह को देख उड़े होश: सिगरेट के धुएं में सनकी किम जोंग उन, जरा आप भी देखें

जहां कोरोना वारियर्स को सम्मानित करने के साथ ही कोरोना से मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी गई। सम्मान के लिए विशेष तौर से आमंत्रित किये गये सीएमओ डा.राजकुमार, सदर थाना के इंस्पेक्टर विजय गुप्ता और कैंट बोर्ड के सफाई कर्मचारियों को आमंत्रित किया गया।

कोरोना से मारे गए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि

ये भी पढ़ें- अब भी न चेते तो हो जायेगा विनाश

वहीं मेरठ पुलिस लाइन में एसएसपी अजय साहनी, एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह, एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेयी के साथ डिप्टी जीओसी ब्रिगेडियर अनमोल सूद सैन्य अधिकारियों के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां भी सेना का बैंड बजाकर पुलिस, डाक्टर्स, सफाई कर्मचारियों का सम्मान हुआ। इस दौरान कोरोना से मारे गए लोगों को श्रद्धासुमन भी अर्पित किए गए।

ये भी पढ़ें- कोरोना राक्षस, अंत करेगा भारत- रामायण सीरियल के ‘लक्ष्मण’ से खास बातचीत

ये भी पढ़ें- सड़ती रही पति-पत्नी की लाश, कुछ ऐसा भयानक महामारी का खौफ

मेरठ पुलिस लाइन में यह अद्भुत नजारा देखकर पुलिसकर्मी भी काफी प्रसन्न नजर आए। क्योंकि डॉक्टर व पुलिसकर्मी इस वक्त सबसे बड़े कोरोना वारियर्स हैं। इसलिए आज मेरठ में सेना ने जांबाज पुलिस कर्मियों व डॉक्टरों को सम्मानित करके एक अलग ही मिसाल कायम की है।

सादिक़ खान

Tags:    

Similar News