पटरी से उतरी आर्मी की स्पेशल ट्रेन, रेल यातायात हुआ ठप, मचा हड़कंप

मुरादाबाद से बरेली आ रही आर्मी की स्पेशल ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतरी गई। धनेटा रेलवे स्टेशन की लूप लाइन से गुजरने के दौरान इंजन के पीछे की एक बोगी के दो पहिए पटरी से उतर गए। इसकी वजह से डाउन लाइन करीब 2 घंटे बाधित हो गयी।

Update: 2023-07-14 12:03 GMT
Tejas Express

बरेली: मुरादाबाद से बरेली आ रही आर्मी की स्पेशल ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतरी गई। धनेटा रेलवे स्टेशन की लूप लाइन से गुजरने के दौरान इंजन के पीछे की एक बोगी के दो पहिए पटरी से उतर गए। इसकी वजह से डाउन लाइन करीब 2 घंटे बाधित हो गयी।

यह भी पढ़ें…इमरान खान की कितनी पत्नी और कितने बेटे? यहां जानें असलियत

ट्रैक बाधित होने से नगरिया सादात स्टेशन बिहार संपर्कक्रांति खड़ा कर दिया। इसके अलावा नई दिल्ली से लखनऊ जाने वाली ट्रेनों को बीच रास्ते में रोक दिया गया। यातायात बाधित होने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि, अप लाइन से ट्रेन संचालन जारी है।

यह भी पढ़ें…हो जाएं मालामाल: पैसे कमाना अब हुआ आसान, ऐसे बनें लखपति

माल गाड़ी के गार्ड ने बताया कि 7:24 पर मालगाड़ी गाड़ी आर्मी स्पेशल जो वापस आ रही थी वो दो भागों में बंट गयी और पीछे का डिब्बा पटरी से उतर गया। रेलवे के आलाधिकारी के साथ फतेहगंज पाश्चमी के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार तिवारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

Tags:    

Similar News