औरैया: सपा व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत, शामिल हुए ये लोग

औरैया जनपद के दिबियापुर निवासी प्रमुख चिकित्सक डॉ. मनोज पोरवाल पहले से वैश्य समाज के वरिष्ठ पदो पर रहे है। जिनके पिता डॉ. सरस्वती नरायन पोरवाल समाजवादी विचारधारा व व्यापारी समाज के नेता थे। जिनकी पहचान प्रदेश स्तर पर थी।;

Update:2021-02-22 16:41 IST
औरैया: सपा व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत, शामिल हुए ये लोग
औरैया: सपा व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत, शामिल हुए ये लोग (PC: social media)
  • whatsapp icon

औरैया: समाजवादी पार्टी के व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ मनोज पोरवाल के मनोनीत होने पर कंचौसी नगर में प्रथम आगमन पर नहर पुल पर बडी संख्या में सपाईयों व व्यापारियों ने फूल माला पहना कर एवं मुह मीठा कर स्वागत किया। जिनका मनोनयन 19 फरवरी को लखनऊ पार्टी कार्यालय मे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की उपस्थिति मे प्रदेश अध्यक्ष व विधायक संजय गर्ग ने नियुक्ति पत्र देकर किया।

ये भी पढ़ें:मरे 800 श्रद्धालू: सड़कों पर पड़ी लोगों की लाशें, धर्म की रक्षा के लिए गंवाई अपनी जान

auraiya
auraiya (PC: social media)

औरैया जनपद के दिबियापुर निवासी प्रमुख चिकित्सक डॉ. मनोज पोरवाल पहले से वैश्य समाज के वरिष्ठ पदो पर रहे है। जिनके पिता डॉ. सरस्वती नरायन पोरवाल समाजवादी विचारधारा व व्यापारी समाज के नेता थे। जिनकी पहचान प्रदेश स्तर पर थी।

शिवम के आवास पर डॉ. मनोज पोरवाल ने सम्बोधन मे प्रदेश देश की सरकार को व्यापारी एवं किसान विरोधी बताते हुए उनका शोषण करने वाली सरकार बताया। कहा कि जो टैक्स के नाम पर जीएसटी व बैट लगाने के साथ साथ डीजल, पेट्रोल के बेतहासा बढ़ते दाम बढ़ने से आम जनता, किसान परेशान हो गया है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को कोरोना के नाम पर लोगो की रोजी रोटी छीनने वाली सरकार बताया।

आगामी विधान सभा चुनाव में जनता जवाब देगी

कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विधान सभा मे घोषित बजट को हवा हवाई बताते हुए केवल निजी क्षेत्र को लाभ देने वाला एव गांव, गरीब, बेरोजगारो, किसानो, महिलाओ के लिए दिशा हीन बताया। जिनका आगामी विधान सभा चुनाव में जनता जवाब देगी। जिसके लिए वह पूरे राज्य मे व्यापारी समाज को सपा से जोडने के लिए काम करेगे।

auraiya (PC: social media)

ये भी पढ़ें:यूपी बजट 2021: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने की प्रेस कांफ्रेंस, देखें तस्वीरें

स्वागत करने वालो मे नगर अध्यक्ष शिवम यादव, टोनू, डॉ सुभाष गुप्ता, ताराचंद गुप्ता, गजेन्द्र सिह पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि झीझक, बबूल दुवे, सुधीर दुवे अध्यापक, गोपी चन्द प्रधान, उमेश दिवाकर, कन्हैया पोरवाल, मयंक सबिता, कल्लू यादव, मुन्नू यादव, लाला शर्मा, कुलदीप, मजीत खान आदि सैकड़ों सपाई व व्यापारियों ने जोरदार स्वागत किया।

रिपोर्ट- प्रवेश चतुर्वेदी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News