Auraiya News: अन्नदाता कैंटीन का हुआ शुभारंभ, अब मात्र ₹10 में मिलेगी भोजन की थाली

Auraiya News: ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत अन्नदाता कैंटीन का शुभारंभ कर दिया गया है। कैंटीन का शुभारंभ मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने फीता काटकर किया।

Report :  Ashraf Ansari
Update:2024-12-13 12:36 IST

अन्नदाता कैंटीन का हुआ शुभारंभ  (photo: social media )

Auraiya News: औरैया में अन्नदाता कैंटीन का शुभारंभ हो गया है। इस शुभारंभ के बाद अब लोगों को मात्र ₹10 में भोजन की थाली मिल सकेगी इसके बाद उन्हें खाने के लिए अतिरिक्त रुपए खर्च नहीं करने पड़ेंगे।

राज्य मंत्री ने अन्नदाता कैंटीन का किया शुभारंभ

औरैया में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत अन्नदाता कैंटीन का शुभारंभ कर दिया गया है। कैंटीन का शुभारंभ मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने फीता काटकर किया। कलेक्ट्रेट परिसर में इस केंटीन का शुभारंभ किया गया है। वहीं राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए और उनकी सुरक्षा को लेकर सरकार विशेष ध्यान दे रही है। महिलाओं की आय बढ़ाने के लिए उन पर सरकार का पूरा फोकस है। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से अन्नदाता कैंटीन का शुभारंभ किया जा रहा है। वहीं अन्नदाता कैंटीन के जरिए कलेक्ट्रेट में आने वाले लोगों को महज ₹10 में थाली दी जाएगी।

अन्नदाता कैंटीन का उद्देश्य महिलाओं को रोजगार देना

अन्नदाता कैंटीन का शुभारंभ के दौरान मौके पर मौजूद रहे जिलाधिकारी डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया है कि अन्नदाता कैंटीन का उद्देश्य है कि रोजगार को बढ़ावा देना। कलेक्ट्रेट में आने वाले लोगों को सस्ते में और अच्छा भोजन मिल सके इस पर सरकार ने ध्यान दिया और अन्नदाता कैंटीन का शुभारंभ किया गया।उन्होंने कहा कि अन्नदाता कैंटीन के संचालक को आदेश भी दिए गए हैं की साफ सफाई की व्यवस्था रहे और लोगों को अच्छा खाना मिलता रहे। वही शुभारंभ के दौरान मौके पर सदर विधायक गुड़िया कठेरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष कमल सिंह दोहरे, पूर्व कृषि मंत्री लाखन सिंह राजपूत, भाजपा जिला अध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक आर शंकर, मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, समेत बीजेपी के तमाम नेता और अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News