Auraiya: सेवानिवृत कर्मचारियों ने DM से की मुलाकात, दिवाली से पहले किया जाए भुगतान
Auraiya: उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा पेंशनरों को एक जुलाई 2024 से तीन प्रतिशत महंगाई राहत की किस्त को सरकार के द्वारा जारी किया गया था।
Auraiya News: जिले में सेवानिवृत कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन के द्वारा जिलाधिकारी से मुलाकात की गई। यहां डीएम से मांग की गई की तीन प्रतिशत महंगाई राहत की अभी तक जारी नहीं हुई है जिसको जारी कराया जाए।
महंगाई राहत पेंशन को लेकर डीएम से की मुलाकात
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा पेंशनरों को एक जुलाई 2024 से तीन प्रतिशत महंगाई राहत की किस्त को सरकार के द्वारा जारी किया गया था। लेकिन औरैया जिले में रहने वाले सेवानिवृत कर्मचारियों को इसका लाभ अभी तक नहीं मिला है। जिसको लेकर आज पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पांडे और सेवानिवृत कर्मचारी जिला अधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी से मुलाकात करने के लिए पहुंचे। यहां मुलाकात के दौरान एक ज्ञापन पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया।
जिसमे उन्होंने कहा की सरकार के द्वारा जारी किए गए आदेश को अभी तक के जिला प्रशासन के द्वारा पूरा नहीं किया गया है। जिसकी वजह से सेवानिवृत कर्मचारियों को तीन प्रतिशत महंगाई राहत की किस्त नहीं मिल पा रही है। जिसकी वजह से सेवानिवृत कर्मचारी परेशान है। उनकी समस्या को अभी तक सुनने का काम नहीं किया गया है। कृपया करके उनकी समस्याओं को सुना जाए।
दिवाली से पहले किया जाए भुगतान
संगठन के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार पांडे ने बताया है कि हमारा संगठन हमेशा से सेवानिवृत कर्मचारियों की समस्याओं को अधिकारियों तक पहुंचाने का काम करते हैं। उनकी समस्याओं को समझते हैं। हम लोगों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की है और इस मुलाकात में यही मांग की गई है कि भुगतान अभी तक नहीं हुआ है उसे दीपावली से पहले किया जाए। जिससे सेवानिवृत कर्मचारी अपना दीपावली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मना सके। वहीं जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी ने संगठन के लोगों को आश्वासन दिया। इस समस्या का जल्द ही समाधान किया जाएगा। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी एमपी सिंह भी मौके पर मौजूद रहे।