Amethi News : तीन माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज स्वास्थ्य कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार का ऐलान

Amethi News : तीन माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज स्वास्थ कर्मचारियों (Health worker protest in cmo office) ने सीएमओ कार्यालय के सामनें प्रदर्शन किया।

Newstrack :  Surya Bhan Dwivedi
Published By :  Ragini Sinha
Update:2022-01-28 19:02 IST
अमेठी में हेल्थ वर्कर का प्रदर्शन (social media)

Amethi News : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमेठी (Amethi) में आज तीन माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज स्वास्थ कर्मचारियों (Health worker protest in cmo office) ने सीएमओ कार्यालय के सामनें प्रदर्शन (Protest) करते हुए कार्य बहिष्कार किया। सीएमओ (CMO) से नाराज कर्मचारियों ने मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। वहीं स्वास्थ कर्मचारियों की हड़ताल पर जाने से स्वास्थ सेवाएं भी प्रभावित हो गई हैं।

गौरीगंज सीएमओ ऑफिस का मामला

दरअसल मामला गौरीगंज सीएमओ ऑफिस का है। जहां तीन महीने का वेतन नहीं मिलने से नाराज स्वास्थ कर्मचारीयों ने सीएमओ आफिस के सामने विरोध प्रदर्शन किया। डॉक्टर सुनीता तिवारी ने बताया कि पिछले दस सालो से हम जनता की सेवा कर रहे हैं कभी ऐसा नहीं हुआ। हम दिन रात डयूटी कर रहे हैं तो फिर वेतन देने में क्यों आना कानी की जा रही है। अगर हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो हम यही बैठे रहेगे। जब तक हमे वेतन नहीं मिल जाएगा। 

स्वास्थ्य अधिकारियों पर उगाही का आरोप

वहीं डॉक्टर गौरव सिंह ने बताया कि नवंबर 2021 से हम लोगो को वेतन नहीं दिया गया है। जबकि ड्यूटी रातो दिन ली जा रही है। मेडिकल आफिसर से लेकर एएनएम तक हर व्यक्ति अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से कोरोना कॉल से लेकर अबतक कर रहा है पर वेतन नहीं मिल रहा है। वेतन न मिलने को लेकर हमको यह बताया जा रहा है कि आप लोगों का अनुबंध होगा। जबकि जब हम नौकरी में आए थे तब ही हम लोगो का अनुबंध हो गया था। केवल धन उगाही के लिए नए नए नियम लगाए जा रहे हैं। और भी जिले है वहां कही अनुबंध नहीं हो रहा है तो फिर यहां क्यों।

सीएमओ बोली आरोप निराधार

इस बाबत सीएमओ सीमा मेहरा ने बताया कि इनका अनुबंध नहीं बन पा रहा है जिस कारण इनका वेतन नहीं दिया जा सका है। जिन-जिन लोगो का अनुबंध बन जा रहा है उन लोगो को वेतन दिया जा रहा है। कुछ लोगो का वेतन आज भी भेजा गया है।जैसे-जैसे अनुबंध होते जाएगे वैसे उनका वेतन उनके बैंक में भेज दिया जाएगा। धन उगाही के सवाल को सीएमओ ने खारिज करते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं है यह सब गलत बात है।

Taza khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022

Tags:    

Similar News