UP Election 2022 News: सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह विधायकी से देंगे इस्तीफा, कल से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे

UP Election 2022 News: राकेश प्रताप सिंह (Sp MLA Rakesh Pratap Singh) अमेठी (Amethi) जिले की गौरीगंज विधानसभा (gauriganj vidhansabha); से दूसरी बार विधायक हैं

Report :  Network
Published By :  Ragini Sinha
Update:2021-10-30 16:06 IST

सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह विधायकी से देंगे इस्तीफा (Social Media)

UP Election 2022 News: यूपी चुनाव ( up election) को लेकर नेता नए ठिकाने और मुद्दे ढूंढने में लग गए हैं। आज लखनऊ में समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) के विधायक राकेश प्रताप सिंह (Sp MLA Rakesh Pratap Singh);ने अपनी विधानसभा में कार्य न करा पाने का खेद जताते हुए सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठने का एलान किया। उन्होंने कहा है कल यानी 31 अक्टूबर से वह हजरतगंज स्थित जीपीओ पर गांधी प्रतिमा के सामने अनिश्चितकालीन धरने (Sp MLA Rakesh Pratap Singh ka istifa) पर बैठेंगे। कल ही सुबह 11 बजे अपनी विधायकी से भी इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा कि वह अपने इलाके की 2 सड़कों को बनवाने के लिए 2 साल से सरकार से लेकर शासन तक के चक्कर लगाए। इस मुद्दे को कई बार विधानसभा सभा (Vidhansabha) में भी उठाया। दोनों सड़कों को बनाने का आदेश हुआ । लेकिन वह सड़क नहीं बन सकी। जिससे वह जनता के बीच में अब किस मुंह से जाएंगे। उन्होंने कहा कि जनता उन्हें भरोसे से विधायक बनाई थी । लेकिन वह उनके भरोसे पर खरा नहीं उतर पाए हैं। जिसके विरोध में अब वह अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने जा रहे हैं।

अमेठी जिले से सपा विधायक हैं विधायक राकेश प्रताप सिंह

बता दें राकेश प्रताप सिंह (Sp MLA Rakesh Pratap Singh) अमेठी (Amethi) जिले की गौरीगंज विधानसभा (gauriganj vidhansabha) से दूसरी बार विधायक हैं। वह बीजेपी लहर के बावजूद सपा गौरीगंज से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। अब चुनावी माहौल के बीच सरकार के खिलाफ बिगुल फूंकने में लग गए हैं। उनका आरोप है कि जिस सड़क के लिए उन्होंने लंबी लड़ाई लड़ी उसे वह बनवाना ही सके , तो अब किस मुंह से वह फिर 2022 में अपनी जनता के बीच वोट मांगने जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार से उसके लिए आदेश हुआ । लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से वह नहीं बन सकी। जिसके बाद सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह (Sp MLA Rakesh Pratap Singh) कल से GPO पर गांधी प्रतिमा के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे और वहीँ कल 11बजे विधायकी से इस्तीफे का भी ऐलान करेंगे।

अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने का एलान किया

 बता दें वीवीआइपी (VVIP) जिले अमेठी का मुख्यालय गौरीगंज है। यहीं से राकेश प्रताप सिंह (Sp MLA Rakesh Pratap Singh Wikipedia) दूसरी बार समाजवादी पार्टी के विधायक हैं। राकेश प्रताप सिंह (Sp MLA Rakesh Pratap Singh profile) की छवि अपने इलाके में सोशल नेता के तौर पर जानी जाती है। वह जनता की समस्याओं को लेकर काफी सक्रिय भी रहते हैं। अब जब चुनाव सर पर है और उनके इलाके की 2 सड़कें नहीं बन पाई हैं तो उन्होंने विधायकी छोड़ने और अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने का एलान किया

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News