Lucknow ने रचा कीर्तिमान, 25 लाख से ज्यादा वैक्सीन लगाने वाला बना पहला जिला

Corona Vaccination In Lucknow: गुरुवार को लखनऊ जिले ने कीर्तिमान रच दिया। पूरे प्रदेश में लखनऊ ऐसा पहला जिला बन गया है, जहां 25 लाख से ज्यादा वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं।

Report :  Shashwat Mishra
Published By :  Shreya
Update:2021-08-26 21:52 IST

टीकाकरण (फोटो- न्यूजट्रैक)

Corona Vaccination In Lucknow: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) पूरे देश में टीकाकरण (Vaccination) के मामले में पहले स्थान पर है। राज्य में अब तक साढ़े छः करोड़ से अधिक लोगों को कम से कम एक डोज़ लगाई जा चुकी है। वहीं, गुरुवार को लखनऊ जिले (Lucknow) ने कीर्तिमान रच दिया। पूरे प्रदेश में लखनऊ ऐसा पहला जिला बन गया है, जहां 25 लाख से ज्यादा वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाई जा चुकी हैं। 

इस संबंध में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमके सिंह ने बताया कि गुरुवार को शाम तक कुल 25,05,559 डोज वैक्सीन लगाई जा चुकी है। 18 साल से अधिक उम्र के 39.38 लाख लोग शामिल हैं। करीब 60 फीसदी से अधिक लोगों को टीका लगाया चुका है। 18.5 लाख लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है, जबकि 6.5 लाख लोगों को दोनों डोज लग चुकी हैं।

गुरुवार को 9406 लोगों को लगी वैक्सीन

लखनऊ में गुरुवार को 9406 लोगों का टीकाकरण किया गया है। इसमें 5562 पुरुष व 3844 महिला हैं। 18 से 44 वर्ष की उम्र के बीच 3305 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली। इसमें 1947 युवक व 1358 युवतियां शामिल हैं। वहीं, 3119 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली। जिसमें 1689 युवक व 1430 युवतियां हैं। साथ ही, 57 हेल्थ केयर वर्कर्स (40 युवक और 17 युवतियां) ने दूसरी डोज़ ली। 

वैक्सीन (फोटो- न्यूजट्रैक)

लखनऊ वैक्सीनेशन रिपोर्ट (26 अगस्त):-

• कुल 9406 लोगों को लगाई गई वैक्सीन। जिसमें 5562 पुरुषों को व 3844 महिलाओं को वैक्सीन लगाई गई।

• 18+ वर्ष के लोगों को लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़) - 3305

• 18+ वर्ष के लोगों को लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़) - 3119

• हेल्थ केयर वर्कर (पहली डोज़) - 00

• हेल्थ केयर वर्कर (दूसरी डोज़) - 57

• फ्रंट लाइन केयर वर्कर (पहली डोज़) - 01

• फ्रंट लाइन केयर वर्कर (दूसरी डोज़) - 53

• 45+ वर्ष के लोगों को लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़) - 993

• 45+ वर्ष के लोगों को लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़) - 1024

• 60+ वर्ष के लोगों को लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़) - 418

• 60+ वर्ष के लोगों को लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़) - 436 

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News