Corona Vaccination In Lucknow: बुधवार को 27333 लोगों को लगी वैक्सीन, यूपी में इतना पहुंचा आंकड़ा

Corona Vaccination In Lucknow: बुधवार को लखनऊ में कुल 27333 लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगी है।;

Report :  Shashwat Mishra
Published By :  Shreya
Update:2021-08-25 22:46 IST

टीकाकरण (फोटो- न्यूजट्रैक)

Vaccination In Lucknow: राजधानी में बुधवार को कुल 27333 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जिसमें 16320 पुरुष व 11013 महिलाओं का नाम शामिल है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री जी ने 18+ आयु के प्रत्येक नागरिक को वैक्सीन की दोनों डोज से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश कोविड़-19 टीकाकरण के मामले में पूरे देश में पहले स्थान पर है। प्रदेश में अभी तक साढ़े छः करोड़ से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है।

18+ वर्ष के 12405 लोगों ने ली वैक्सीन की पहली डोज़

18 से 44 वर्ष की उम्र के बीच 12405 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली। इसमें 6975 युवक व 5430 युवतियां शामिल हैं। वहीं, 6905 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली। जिसमें 4688 युवक व 2217 युवतियां हैं। साथ ही, 107 हेल्थ केयर वर्कर्स (60 युवक और 47 युवतियां) ने दूसरी डोज़ ली। 

टीकाकरण करवाती युवती (फोटो- न्यूजट्रैक)

लखनऊ वैक्सिनेशन रिपोर्ट (25 अगस्त)-

• कुल 27333 लोगों को लगाई गई वैक्सीन। जिसमें 16320 पुरुषों को व 11013 महिलाओं को वैक्सीन लगाई गई।

• 18+ वर्ष के लोगों को लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़) - 12405

• 18+ वर्ष के लोगों को लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़) - 6905

• हेल्थ केयर वर्कर (पहली डोज़) - 00

• हेल्थ केयर वर्कर (दूसरी डोज़) - 107

• फ्रंट लाइन केयर वर्कर (पहली डोज़) - 18

• फ्रंट लाइन केयर वर्कर (दूसरी डोज़) - 203

• 45+ वर्ष के लोगों को लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़) - 3077

• 45+ वर्ष के लोगों को लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़) - 2377

• 60+ वर्ष के लोगों को लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़) - 1280

• 60+ वर्ष के लोगों को लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़) - 961

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News