Covid19 Vaccination in Lucknow: आज 15719 लोगों को लगी वैक्सीन, 18+ के 6197 ने ली पहली डोज
Covid19 Vaccination in Lucknow: राजधानी में सोमवार को कुल 15719 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जिसमें 9885 पुरुष व 5834 महिलाएं शामिल हैं।;
Covid19 Vaccination in Lucknow: राजधानी में सोमवार को कुल 15719 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जिसमें 9885 पुरुष व 5834 महिलाओं का नाम शामिल है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश कोविड-19 टीकाकरण के मामले में पूरे देश में पहले स्थान पर है। प्रदेश में अभी तक 6 करोड़ से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है।
वहीं, तीसरी लहर के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अस्पतालों में लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। अस्पतालों में बेड्स, ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) व इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने का काम व्यापक रूप से किया जा रहा है।
18+ वर्ष के 6197 लोगों ने ली वैक्सीन की पहली डोज़
18 से 44 वर्ष की उम्र के बीच 6197 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली। इसमें 4197 युवक व 2000 युवतियां शामिल हैं। वहीं, 4973 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली। जिसमें 2900 युवक व 2073 युवतियां हैं। साथ ही 02 स्वास्थ्य कर्मियों (01 पुरुष व 01 महिला) ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। तो, 62 हेल्थ केयर वर्कर्स (40 युवक और 22 युवतियां) ने दूसरी डोज़ ली।
लखनऊ वैक्सिनेशन रिपोर्ट (23 अगस्त)-
• कुल 15719 लोगों को लगाई गई वैक्सीन। जिसमें 9885 पुरुषों को व 5834 महिलाओं को वैक्सीन लगाई गई।
• 18+ वर्ष के लोगों को लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़) - 6197
• 18+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़) - 4973
• हेल्थ केयर वर्कर (पहली डोज़) - 02
• हेल्थ केयर वर्कर (दूसरी डोज़) - 62
• फ्रंट लाइन केयर वर्कर (पहली डोज़) - 04
• फ्रंट लाइन केयर वर्कर (दूसरी डोज़) - 115
• 45+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़) - 1548
• 45+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़) - 1561
• 60+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़) - 630
• 60+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़) - 627
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।