Lucknow: फिल्म ग़दर 2 की शूटिंग के दौरान जूनियर आर्टिस्ट का हंगामा, मेहनताना ना मिलने को लेकर किया बवाल
Film Gadar 2 Shooting In Lucknow: शूटिंग स्थल पर पहुंचकर बवाल करने वाले स्थानीय कलाकारों का आरोप है कि फ़िल्म के निर्माता और निर्देशक उनका पैसा नहीं दे रहे हैं।
Film Gadar 2 Shooting In Lucknow: लखनऊ स्थित ला मार्टिनियर बॉयज कॉलेज (La Martiniere College) में फ़िल्म ग़दर 2 की शूटिंग (Film Gadar 2 Shooting) के दौरान लखनऊ के जूनियर आर्टिस्ट (Lucknow Junior Artist) ने पहुंचकर हंगामा मचा दिया है। शूटिंग स्थल पर पहुंचकर बवाल करने वाले स्थानीय कलाकारों का आरोप है कि फ़िल्म के निर्माता और निर्देशक उनका पैसा नहीं दे रहे हैं।
आपको बता दें कि ला मार्टिनियर बॉयज कॉलेज (La Martiniere Boys College) में शूटिंग स्थल पर हंगामा करने वाले स्थानीय कलाकारों की संख्या सैकड़ों में है और सभी की एक ही मांग है कि उन्हें शूटिंग के लिए बुलाया तो गया है लेकिन उनका पैसा यानी मेहनताना उन्हें नहीं दिया जा रहा है।
मीडिया से बताई अपनी समस्याएं
अपनी समस्याओं को लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए कलाकारों ने बताया कि- "वह सुबह 9:30 से धूप में खड़े होकर अपने हक़ की आवाज़ उठा रहे हैं लेकिन पीने के लिए पानी तक नहीं पूछा गया। ये बड़े फिल्मकार हमारा शोषण कर रहे हैं लेकिन अब हम पीछे नहीं हटेंगे, हमारी एकता पहले से बनी है और यही हमारी ताकत है।"
'लोकल आर्टिस्ट को नहीं देते पैसे'
कलाकारों ने हंगामा मचाकर व शोर शराबा करते हुए फ़िल्म सेट पर जमकर बवाल मचाया। उन्होंने आरोप लगाया कि जो मुम्बई से फ़िल्म शूट करने के लिये आते हैं, वो लोकल आर्टिस्ट्स को पैसे नहीं देते हैं। जबकि, मुम्बई से कलाकार आता है, तो उसे पैसे देते हैं। सैकड़ों कलाकारों ने बताया कि ये हमसे फ़्री में काम कराना चाहते हैं। हम इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर करेंगे।
खाना खाओ-काम करो
अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे जूनियर कलाकारों का कहना है कि फ़िल्म के निर्माता-निर्देशक उनसे फ्री में काम करने के लिए कह रहे हैं और बोल रहे हैं कि खाना खाओ और काम करो। इस बात का विरोध करते हुए कलाकारों का कहना है कि उनका संगठन इस बात का खुलकर विरोध करता है और जबतक वह उपयुक्त मेहनताना कलाकारों को नहीं दे देते तबतक कोई भी उनकी फिल्म में काम नहीं करेगा।
इसके साथ ही जूनियर कलाकारों का कहना है कि लखनऊ में फ़िल्म शूटिंग करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार फिल्मकार को सब्सिडी भी प्रदान करती है, इसके चलते उन्हें भी जूनियर कलाकारों को पैसा देना चाहिए।
अनिल शर्मा कर रहे फिल्म का निर्देशन
आपको बता दें कि "ग़दर 2" फ़िल्म भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे सफलतम और प्रख्यात फिल्मों में से एक "ग़दर" का सीक्वल है। ग़दर 2 को भी ग़दर के निर्देशक अनिल शर्मा ही निर्देशित कर रहे हैं। इस फ़िल्म के निर्माता ज़ी स्टूडियोज और अनिल शर्मा प्रोडक्शन है तथा इस फ़िल्म में बतौर मुख्य कलाकार के तौर पर सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा हैं।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।