Lucknow: अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर कुमार विश्वास ने 'अपने अपने राम' कार्यक्रम का आयोजन किया, CM योगी हुए शामिल

'अपने अपने राम' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि जन-जन तक अटल जी के कामों का पहुंचाने का काम ब्रजेश पाठक कर रहे हैं।

Report :  Shashwat Mishra
Published By :  Divyanshu Rao
Update: 2021-12-24 14:49 GMT

अपने अपने राम' कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी (फोटो-न्यूजट्रैक) 

Lucknow News: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन (atal bihari vajpayee birth anniversary) की पूर्व संध्या पर राजधानी के चौक इलाके स्थित अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कंवेंशन सेंटर में प्रख्यात कवि कुमार विश्वास द्वारा 'अपने अपने राम' कार्यक्रम (Apne Apne Ram) का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और सांसद राधमोहन सिंह मौजूद रहे।



कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि जन-जन तक अटल जी के कामों का पहुंचाने का काम ब्रजेश पाठक कर रहे हैं। अटल जी का नाम दलीय सीमाओं से उठकर हर व्यक्ति बड़ी श्रद्धा से लेता है। उन्होंने भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि अटलजी कहा करते थे कि सिद्धांत विहीन बातें मौत का फंदा होता है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अटल जी, अटल जीवी हैं। उनके जैसा कोई नहीं है। हर तबके का व्यक्ति उनका सम्मान करता है।


सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने इस संबोधन में अटल बिहारी वाजपेयी की बातें दोहराई। उन्होंने कहा कि "आदमी न बड़ा होता है, न छोटा होता है। आदमी सिर्फ़ आदमी होता है। छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता है, टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता है। मेरे प्रभु मुझे इतनी ऊंचाई मत देना की ग़ैरों को गले न लगा सकूँ। हिन्दू तन-मन, हिन्दू जीवन, हिन्दू रग-रग मेरा परिचय।" इसके अलावा उन्होंने कहा कि अटल जी के बारे में नयी पीढ़ी, नये व्यक्तियों को पता होना चाहिये। साथ ही, मुख्यमंत्री ने 'साहित्यगंधा' पत्रिका का मंचन किया।

मंत्री बृजेश पाठक को पूर्व पीएम अटल विहारी वाजपेई की तस्वीर भेंट करते सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो:न्यूज़ट्रैक)

इस कार्यक्रम में जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह, नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी, हास्य कवि सर्वेश अस्थाना, वरिष्ठ पत्रकार हेमंत शर्मा, युवा नेता नीरज सिंह और कार्यक्रम के आयोजक कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News