Lucknow News: राजधानी में चलेगी 'नो मास्क नो सामान' की मुहिम, रात 11 बजे तक ही नए साल का जश्न
Lucknow News: कोविड गाइडलाइन का कड़ाई से पालन की बात कही। साथ ही नाइट कर्फ्यू में कोई ढिलाई ना रखने का निर्देश पुलिस को दिया।;
Lucknow News: राजधानी में कोरोना वायरस ओमीक्रोन (coronavirus omicron variant Virus)की रफ्तार को लेकर आज जिला प्रशासन की अहम बैठक स्मार्ट सिटी सभागार में हुई। जिसमें जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सम्मिलित हुए। जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने और लोगों को इससे बचाने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किये।
उन्होंने कोविड गाइडलाइन का कड़ाई से पालन की बात कही। साथ ही नाइट कर्फ्यू में कोई ढिलाई ना रखने का निर्देश पुलिस को दिया। इसके साथ ही उन्होंने व्यापारियों और आम लोगों से अपील की कि वह बिना काम के भीड़भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें, बाजार में निकले तो मास्क का प्रयोग करें साथ ही 2 गज की दूरी बनाकर रखें।
डीएम अभिषेक प्रकाश ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नए साल का जश्न रात 11 बजे रात के बाद नहीं होंगे। इसका कड़ाई से पालन कराने के लिए अधिकारी सुनिश्चित करें।
डीएम अभिषेक प्रकाश ने निर्देश दिया है कि वह बाजारों में कड़ाई से कोरोना वायरस के गाइडलाइन का पालन कराएं। बाजार में नो मास्क नो सामान का अभियान चलाएं। डीएम अभिषेक प्रकाश के साथ बैठे पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने अपने मातहतों को सख्त निर्देश दिया कि युवा बॉर्डर और सभी चेक पोस्टों के साथ भीड़भाड़ वाले इलाकों में नाइट कर्फ्यू का पालन कड़ाई से कराएं अगर इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलती है तो संबंधित पुलिस कर्मियों के साथ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
नए साल पर 11 बजे के बाद नहीं होगी पार्टी
गौरतलब है कि साल 2021 अब सिर्फ 2 दिन बचा हुआ है। ऐसे में नए साल के जश्न की तैयारी जोर शोर से चल रही है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि राजधानी में 31 दिसंबर को रात 11 बजे के बाद नए साल का जश्न नहीं मनाया जाएगा। उन्होंने 11 बजे तक सभी कार्यक्रम खत्म करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए बार, होटल, मॉल सबको अधिकारी सूचित करेंगे। डीएम ने निर्देश दिया है कि अगर इसका कोई उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यूपी में करोना के मामले
बता दे कोरोनावायरस की तीसरी भी भूमि क्रोन प्रदेश के 46 जिलों तक पहुंच चुका है। हालांकि 29 जिले अभी भी इससे दूर हैं। सोमवार को प्रदेश में जहां 40 संक्रमित मिले थे वहीं मंगलवार को यह संख्या दोगुनी 80 तक पहुंच गई इसको देखते हुए सरकार और स्थानीय प्रशासन अब इसके रोकथाम की पहल शुरू कर दिया है वहीं उत्तर प्रदेश मार्च तक कोविड-19 से पीड़ित प्रदेश भी घोषित हो चुका है।