व्यापारी मनीष हत्याकांड : SC में आज हुई सुनवाई, 12 नवम्बर को प्रदेश सरकार व CBI को कोर्ट ने किया तलब

मीनाक्षी (Meenakshi) की गुहार सुनने के बाद न्यायालय ने सीबीआई व उत्तर प्रदेश सरकार से पूछा है कि अब तक इस मामले की जांच सीबीआई ने शुरू क्यों नहीं की है?

Newstrack :  Network
Published By :  Ragini Sinha
Update:2021-10-29 17:24 IST

व्यापारी मनीष हत्याकांड की सुप्रीम कोर्ट में हुई आज सुनवाई (Social Media)

Manish Gupta Death Case: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के चर्चित व्यापारी मनीष हत्या कांड (Manish Gupta Death Case) की आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई हुई। मृतक व्यापारी की पत्नी की सीबीआई जांच (CBI investigation demand) की मांग की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh government) व सीबीआई (CBI Notice) को नोटिस जारी किया है। अब केस की सुनवाई की अगली तारीख 12 नवंबर है।सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार (UP government) व सीबीआई (CBI) को इस तारीख पर अपना अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा है।

व्यापारी की पत्नी ने कोर्ट में की शिकायत

मृतक व्यापारी मनीष गुप्ता (Manish Gupta wife) की पत्नी मीनाक्षी ने आज न्यायालय को बताया कि राज्य सरकार ने इस मामले में सीबीआई (CBI investigation) से जांच कराने के आदेश 25 दिन पूर्व ही कर दिए थे। लेकिन अब तक सीबीआई ने इस मामले की जांच शुरू नहीं की है। मृतक व्यापारी की पत्नी ने न्यायालय को बताया कि सीबीआई से इस मामले की जांच शुरु करवाने के लिये जनप्रतिनिधियों व सम्बंधित अधिकारियों से भी सम्पर्क किया गया है, लेकिन अब तक इस संदर्भ में सीबीआई की तरफ से जांच शुरू करने के कोई भी सकारात्मक संकेत नहीं मिल रहे हैं।

आगामी 12 नवम्बर को सीबीआई व प्रदेश सरकार को किया गया है तलब

याचि मीनाक्षी (Meenakshi) की गुहार सुनने के बाद न्यायालय ने सीबीआई व उत्तर प्रदेश सरकार से पूछा है कि अब तक इस मामले की जांच सीबीआई ने शुरू क्यों नहीं की है?कोर्ट ने सीबीआई से सवाल किया है कि प्रदेश सरकार के द्वारा जांच की संस्तुति कर देने के बाद इस मामले की जांच अब तक सीबीआई ने अपने हाथ में क्यो नहीं ली है? साथ ही न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार से सवाल किया है कि जब सरकार ने 25 दिन पूर्व ही इस मामले की सीबीआई जांच की संस्तुति कर दी थी। तो क्या अब क्या सरकार ने जांच शुरू करने के लिये सीबीआई को कोई रिमाइंडर भेजा है?इस सभी जवाबो के साथ न्यायालय ने अगली तारीख पर सरकार व सीबीआई को तलब किया है।

ये थी पूरी घटना

गत 27 सितम्बर की रात को गोरखपुर (gorakhpur) के कृष्णा पैलेस में होटल चेकिंग के नाम पर तत्कालीन इंस्पेक्टर जेएन सिंह, चौकी इंचार्ज अक्षय मिश्रा, सब इंस्पेक्टर विजय यादव समेत तीन अज्ञात पुलिसकर्मियों ने होटल का वह रूम खुलवाया । जिसमे कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता अपने दोस्तों के साथ रुके थे।इस दौरान इन पुलिसकर्मियों से वादविवाद हुआ।.पुलिस ने मनीष की पिटाई करनी शुरू कर दी जिसमें व्यापारी मनीष की मौत हो गुई।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News