Lucknow News: मायावती ने अमित शाह को सराहा, अखिलेश को कोसा
Lucknow News: बसपा की अध्यक्ष मायावती ने कहा कि अमित शाह ने हाल ही में यह स्वीकार किया है कि बसपा भी मजबूती से चुनाव लड़़ रही है और उसे दलितों व मुस्लिमों का काफी वोट मिल रहा है। यह अमित शाह का बड़प्पन है। वहीं, मायावती ने अखिलेश यादव पर हमला किया।
Lucknow News: बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) की अध्यक्ष मायावती (President Mayawati) ने आज कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने हाल ही में यह स्वीकार किया है कि बसपा भी मजबूती से चुनाव लड़़ रही है और उसे दलितों व मुस्लिमों का काफी वोट मिल रहा है। यह अमित शाह का बड़प्पन है। उन्होंने कहा अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने जमीनी सच्चाई को स्वीकार किया है, लेकिन पूरे प्रदेश में तीन चरणों के मतदान में बसपा को अकेले दलितों और मुसलमानों का ही नहीं, बल्कि सर्वसमाज का वोट मिल रहा है।
मायावती (BSP President Mayawati) ने कहा कि विरोधी पार्टियों के नेता जीत के किस्म-किस्म के दावे कर रहे हैं किन्तु यह तो वक्त ही बताएगा कि कौन कितने पानी में है। भाजपा (BJP) भी दावे कर रही है, सपा (SP) भी अपने दावे कर रही है, किन्तु कहीं ऐसा ना हो जाए कि इन सबके दावे धरे के धरे रह जाएं और जब रिजल्ट आए तो बसपा (BSP) 2007 की तरह फिर से अपनी सरकार जरूर बनाए।
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कौन समाज किसको ज्यादा वोट कर रहा है इसका अन्दाजा फील्ड में जाकर लगाया जा सकता है, किन्तु इस चुनाव में मुस्लिम समाज (Muslim Samaj) के लोग समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की कार्यशैली से बहुत ज्यादा दुःखी हैं। मुसलमानों का ज्यादातर यही कहना है कि पांच साल तक हमने इनकी सेवा की, लेकिन जब टिकट देने की बात आई तो उनका टिकट काट कर वहां किसी और को टिकट दे दिया गया। ऐसे में मुस्लिम समाज सपा को वोट कैसे दे देंगे?
अखिलेश यादव पर किया हमला
मायावती (BSP President Mayawati) ने कहा कि जहां तक सपा (SP) के ऐसे ही अन्य दावों का सवाल है तो मेरे समाज के वोट के बारे में तो बहुत दूर की बात है इसके बजाय सपा को अपने यादव समाज (Yadav Samaj) के वोट के बारे में सोचना चाहिए कि वह वोट किधर जा रहा है। बसपा सुप्रीमों मायावती (BSP President Mayawati) ने सपा प्रमुख पर हमला करते हुए कहा कि यदि अखिलेश यादव (Akhilesh Ydav) अम्बेडकरवादी हो गए हैं तो बाबा साहेब के नाम पर हमने जो विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई थी, तो फिर उनके नाम वे कतई नहीं बदलते। इतना ही नहीं बल्कि नया संत रविदास नगर जिला जो बसपा सरकार (BSP Government) ने बनाया था तो उसका भी नाम सपा सरकार (SP Government) ने बदल कर भदोही कर दिया। यह सब क्या अम्बेडकरवादी होने की पहचान है?
सपा सरकार बनाने के सपना हो जाएगा चकनाचूर: मायावती
मायावती ने एक सवाल के जवाब में कहा कि सपा सरकार (SP Government) बनाने के सपने देख रही है इनका सपना चकनाचूर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जब-जब सपा की सरकार रही है तो सबसे ज्यादा शोषण व उत्पीड़न दलितों और अति-पिछड़ों का हुआ है। अपरकास्ट समाज में से सबसे ज्यादा ब्राह्यण समाज का भी उत्पीड़न हुआ है। अभी तो वे सत्ता में नहीं आए हैं और ना ही आने वाले हैं, फिर भी उनकी बयानबाजी से ही उनका अहंकार दिखता है। मायावती ने कहा कि यूपी की जनता सब देख रही है कि इनका चाल, चरित्र व चेहरा कैसा रहा है। जब-जब सपा की सरकार यहाँ रही है तब-तब यहाँ गुण्डागर्दी, माफियागर्दी, जुल्म-ज्यादती और गरीब लोगों पर उत्पीड़न चरम सीमा पर होता है और इनकी सरकार में दंगे भी खूब हुए हैं।
'सपा को बसपा के बारे में नहीं बल्कि अपनी पार्टी के बारे में बताना चाहिए'
मायावती (Mayawati) ने कहा कि सपा (SP) को बसपा के बारे में नहीं, बल्कि अपनी पार्टी के बारे में बताना चाहिए कि उनकी हालत क्या है। वैसे भी सपा मुखिया का चेहरा उतरा हुआ हैं। उनके जो अनुयाई हैं उनका भी चेहरा बहुत उतरा हुआ है। सपा मुखिया जहां-जहां जा रहे हैं वहां उनका विरोध भी हो रहा है। अभी कुछ दिन पहले लोगों ने उनके हेलीकॉप्टर को घेर लिया गया था। उन्होंने फिर दोहराया कि जब रिजल्ट आएगा तो सन 2007 की तरह बीएसपी को पूर्ण मैजोरिटी मिलेगी और बीएसपी अपनी सरकार बनाएगी। मीडिया में सर्वे व ओपिनियन पोल आदि 2007 की तरह ही पूरी तरह से गलत साबित होंगे।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।