UP Election 2022:आज बाबा की नगरी वाराणसी में 'सियासी कुंभ', दिग्गजों का जमावड़ा
आज वाराणसी 'हॉट स्पॉट' बना है। आज काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, राहुल और प्रियंका गांधी जनसभाएं और रोड शो करेंगे।;
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव प्रचार (UP Election 2022) अब अंतिम पड़ाव पर है। आगामी 7 मार्च को आखिरी चरण के लिए मतदान होंगे। इसी के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों के तमाम दिग्गज नेताओं ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आज वाराणसी 'हॉट स्पॉट' बना है। आज काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, राहुल और प्रियंका गांधी जनसभाएं और रोड शो करेंगे।
सीएम योगी की आज धुआंधार चुनावी रैलियां
इसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवारों के पक्ष में एक के बाद एक जनसभाएं करेंगे। आज सीएम योगी की पहली जनसभा सुबह 11 बजे चंदौली के सैय्यदराजा में होगी। दोपहर 12 बजे दूसरी चुनावी रैली मिर्जापुर में होगी। इसके बाद सीएम योगी प्रधानमंत्री की जनसभा में भी शामिल होंगे। फिर, 2.15 बजे योगी आदित्यनाथ जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर में जनसभा करेंगे। 3.15 बजे उनका चुनावी कार्यक्रम जौनपुर के जफराबाद में जनसभा होगा। आज की आखिरी जनसभा मुख्यमंत्री 4.15 बजे जौनपुर के मड़ियाहूं में जनसभा में करेंगे। इसके बाद वो वाराणसी में रात्रि प्रवास के लिए चले जाएंगे।
अमित शाह की रैलियां
वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के स्टार प्रचारक और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार, 4 मार्च को उत्तर प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे। अमित शाह आज दोपहर 12ः45 बजे मदरा खेल मैदान अलीपुर, जखनियां, गाजीपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाह दोपहर 2 बजे विरनों, जंगीपुर, गाजीपुर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 03ः15 बजे उनका चुनावी कार्यक्रम, टाउन नेशनल इंटर कॉलेज, सैदपुर, गाजीपुर में होगा।
प्रियंका-राहुल आज काशी में, पूजा के बाद जनसभा
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। जिसके बाद वो पिंडरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज जनसभा सहित अन्य कार्यक्रमों में साथ-साथ रहेंगे। राहुल गांधी दोपहर 12 बजे काशी विश्वनाथ में पूजा करेंगे। दोपहर 1 बजे पिंडरा में जनसभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव अभियान में हिस्सा लेंगी।
अखिलेश यादव की आज यहां-यहां जनसभा, वाराणसी में रोड शो
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी आज वाराणसी में रहेंगे। अखिलेश यादव सुबह 11 बजे वाराणसी पहुंचेंगे। उसके बाद वोमऊ के लिए रवाना होंगे। सपा सुप्रीमो सुबह 11:30 बजे इंटर कॉलेज कोपागंज, घोसी, मऊ में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 12:20 बजे उनका कार्यक्रम कासिमाबाद, गाजीपुर में है। फिर, दोपहर 1:15 बजे अखिलेश यादव जंगीपुर, गाजीपुर में एक जनसभा में शामिल होंगे। दोपहर 2 बजे गाजीपुर के लंका मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2:50 बजे इंटर कॉलेज दिलदारनगर, गाजीपुर में भी एक चुनावी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। दोपहर 3:50 बजे सपा अध्यक्ष पॉलिटेक्निक का मैदान, चंदौली में जनसभा करेंगे। शाम 4:45 बजे अखिलेश यादव वाराणसी पहुंचेंगे। रात 8 बजे अखिलेश वाराणसी में रोड शो करेंगे। जिसके बाद रात 10:45 बजे लखनऊ पहुंचेंगे।
स्वतंत्र देव सिंह भी आज वाराणसी, सोनभद्र में
इसके अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी आज वाराणसी, सोनभद्र में चुनाव प्रचार करेंगे। वो आज सुबह 11 बजे मंडुआडीह, वाराणसी में प्रभावी मतदाताओं से संवाद करेंगे। फिर, दोपहर 12 बजे कनियर पंचायत भवन पिण्डरा, वाराणसी में प्रभावी मतदाताओं से संवाद स्थापित करेंगे। दोपहर 1ः15 बजे ये प्राइमरी स्कूल विरधी चतरा, राबर्टसगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे।
राजनाथ सिंह की आज यहां है रैलियां
देश के रक्षा मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह आज यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए प्रचार करेंगे। वो सुबह 11ः30 बजे जूनियर हाई स्कूल कुद्दूपुर मल्हनी, जौनपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1ः15 बजे राजनाथ सिंह इंटर कॉलेज सादुलपुर सकलडीहा, चंदौली में चुनावी कार्यकर्म को संबोधित करेंगे। दोपहर 2ः 30 बजे बीजेपी नेता इंटर कॉलेज चकिया, चंदौली में जनसभा को संबोधित करेंगे।
स्मृति ईरानी की रैलियां
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज सुबह 10:30 बजे वाराणसी के महानगर में जनसभा को संबोधित करेंगी। जिसके बाद दोपहर 2 बजे वो गाजीपुर के जहूराबाद में भी वो चुनावी जनसभा करेंगी।