UPSC 2020: लखनऊ से सफल होने वाले 3 मेधावियों को DM अभिषेक प्रकाश ने किया सम्मानित

लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने यूपीएसी के तीन मेधावियों से मुलाकात कर दी शुभकामनाएं;

Report :  Shashwat Mishra
Published By :  Raghvendra Prasad Mishra
Update:2021-09-26 22:15 IST

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने यूपीएसी के तीन मेधावियों से मुलाकात कर दी शुभकामनाएं (फोटो-न्यूजट्रैक)

Lucknow News: रविवार को राजधानी में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश (DM Abhishek Prakash) ने उन तीन अभ्यर्थियों को सम्मानित किया, जिनका चयन संघ लोक सेवा आयोग-2020 में हुआ है। अभिषेक प्रकाश ने अपने कार्यालय में बुलाकर तीनों चयनित अभ्यर्थियों को किताब भेंट की और उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।


ज़िलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि यह बड़े गर्व की बात है कि इस बार जनपद लखनऊ से 4 मेधावियों का संघ लोकसेवा आयोग में चयन हुआ।


लखनऊ के ये कैंडिडेट हुए चयनित

1) विधु शेखर- रैंक 54

2) शिवाक्षी दीक्षित- रैंक 64

3) दिव्यांशु निगम- रैंक 44


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार व अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी केपी सिंह भी उपस्थित रहे।





Tags:    

Similar News