अयोध्या में बंटे काम: भूमि पूजन की तैयारी तेज, विभाग निभाएंगे ये जिम्मेदारी

आगामी पांच अगस्त को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करने आ रहे- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर जिले में तैयारियां तेजी से चल रही हैं।;

Update:2020-07-31 20:47 IST

अयोध्या: आगामी पांच अगस्त को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करने आ रहे- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर जिले में तैयारियां तेजी से चल रही हैं। अयोध्या के साकेत महाविद्यालय से लेकर राम जन्मभूमि परिसर तक साफ सफाई का काम तेजी से चल रहा है।

ये भी पढ़ें: उद्धव सरकार पर राज ठाकरे का बड़ा बयान, महाराष्ट्र की सियासत में मची खलबली

अधिकारियों एवं मजिस्ट्रेट की ड्यूटी

इसी के साथ अयोध्या को एक रंग में रंगने का भी काम चल रहा है सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय स्तर पर कवायद जारी है। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने प्रधानमंत्री के जनपद आगमन के पश्चात भ्रमण का कार्यक्रम संभावित है। उक्त कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु अधिकारियों एवं मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें प्रधानमंत्री के आगमन पर हेलीपैड एडीएम द्वारा बाहरी कोविड-19 के दृष्टिगत हेलीपैड स्थल व हेलीपैड परिसर के आसपास कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे

हेलीपैड काॅटेज शोभा नाथ यादव जिला पूर्ति अधिकारी अयोध्या, दया शंकर त्रिपाठी नायब तहसीलदार अयोध्या कोविड-19 के दृष्टिगत प्रधानमंत्री अथवा क्रू मेंबर्स को उपलब्ध कराए जाने वाले भोज्य पदार्थो एवं पेयजल की गुणवत्ता का परीक्षण कराकर प्रमाण पत्र निर्गत करने के उपरांत ही सर्व कराएंगे एवं ब्लूबुक के मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे। मुख्य मंच एवं डी क्षेत्र पीडी गुप्ता मुख्य राजस्व अधिकारी अयोध्या प्रभारी, विजय कुमार मिश्र एसडीएम सोहावल डी क्षेत्र, बाहरी एसडीएम मंच के बाई तरफ, प्रशांत कुमार डिप्टी कलेक्टर अयोध्या मंच के दाएं तरफ, मंच से संबंधित समस्त व्यवस्थाएं ब्लूबुक व मानकों के अनुरूप कराया जाना सुनिश्चित करेंगे तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे।

डी क्षेत्र के बाहर व पंडाल सभा स्थल- जीएल शुक्ला एडीएम एफआर अयोध्या प्रभारी, दिग्विजय सिंह एसडीएम बीकापुर (सेंट्रल गैंग वे) डीपी सिंह डिप्टी कलेक्टर बाहरी एसडीएम बायी तरफ, इस क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति का प्रवेश निषेध रहेगा कृपया उक्त व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।

ये भी पढ़ें: खूनी शराब से हाहाकार: अब तक 32 लोगों की मौत, चीखों से गूंज उठा राज्य

दूरसंचार संबंधी कार्यों का संपादन

प्रधानमंत्री कार्यालय कॉटेज-सुश्री ज्योति सिंह उप जिला मजिस्ट्रेट सदर कोविड-19 के दृष्टिगत प्रधानमंत्री कार्यालय में मानको के अनुरूप समस्त व्यवस्थाओं हेतू प्रभारी रहेंगे एवं आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएंगे इसके साथ-साथ मल्टी एजेंसी कोऑर्डिनेशन सेंटर की भी व्यवस्था देखेंगे। प्रसून पांडे अपर सूचना विज्ञान अधिकारी अरुण कुमार नेटवर्क इंजीनियर कार्यालय कंप्यूटर कार्य आईटी आदि में तकनीकी सहयोग प्रदान करेंगे।

दीपक भार्गव एसडीओ बीएसएनएल अयोध्या विनोद यादव जेटीओ, दूरसंचार संबंधी कार्यों का संपादन एवं आने वाली समस्याओं का त्वरित निराकरण करेंगे।

भोज अथवा जलपान की व्यवस्था

दीपक कुमार सिंह अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अयोध्या कोविड-19 के दृष्टिगत प्रधानमंत्री एवं सभी महानुभाव को उपलब्ध कराए जाने वाले भोज्य एवं पेय पदार्थ की गुणवत्ता का परीक्षण कर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएंगे तदोपरांत ही भोज अथवा जलपान महानुभव को उपलब्ध कराएंगे। पीएमओ एवं अन्य कार्टेजो के खानपान के प्रभारी रहेंगे तथा अपनी देखरेख में सूक्ष्म जलपान एवं भोजन तैयार कराकर खाद्य सुरक्षा प्रमाण पत्र प्राप्त कर भोजन उपलब्ध कराएंगे।

प्रधानमंत्री हेतु स्विस कार्टेज-पीडी गुप्ता मुख्य राजस्व अधिकारी अशोक कुमार शर्मा उप जिला मजिस्ट्रेट मिल्कीपुर प्रधानमंत्री के कार्यालय में तैनात अधिकारियों से समन्वय कर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं कोविड-19 के दृष्टिगत सुनिश्चित कराएंगे। आपातकालीन मार्ग-राम शंकर डिप्टी कलेक्टर अयोध्या, उक्त स्थल पर प्रधानमंत्री के उपयोगार्थ आपातकालीन स्थल मार्ग से आने व जाने के लिए प्रयोग होगा।

अतिथि प्रवेश द्वार (मंदिर परिसर), भान सिंह सहायक अभिलेख अधिकारी अयोध्या प्रवेश द्वार पर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएंगे। क्रॉसिंग 3 से मंच तक वीआईपी रूट बाहरी एडीएम संपूर्ण रूट पर शांति सुरक्षा कानून व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। ओबी वैन पार्किंग एवं मीडिया पंडाल, डॉ मुरलीधर सिंह उपनिदेशक सूचना अयोध्या, समस्त स्थलों पर ओबी वैन की पार्किंग कराएंगे तथा मीडिया पंडाल की समुचित व्यवस्था मय खानपान देखेंगे।

औषधियों से युक्त एंबुलेंस

प्रधानमंत्री हेलीपैड चिकित्सा सुविधा, डॉ अजय मोहन जिला क्षय रोग अधिकारी अयोध्या, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अयोध्या प्रधानमंत्री के हेलीपैड पर दक्ष चिकित्सा दल एवं जीवन रक्षक औषधियों से युक्त एंबुलेंस उपलब्ध कराएंगे। मंच के निकट व सभा स्थल पर चिकित्सा सुविधा डॉक्टर आरके देव जिला प्रतिरक्षण अधिकारी अयोध्या सभा स्थल पर दक्ष चिकित्सक दल एवं जीवन रक्षक औषधियों से युक्त एंबुलेंस उपलब्ध कराएंगे। सेफ हाउस रेफरेंस अस्पताल जिला अस्पताल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा नामित, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अयोध्या प्रधानमंत्री कार्यक्रम के दौरान आपात स्थिति में जिला अस्पताल को सेफ हॉस्पिटल के रूप में रखेंगे।

सेफ हाउस श्री राम चिकित्सालय अयोध्या, डॉक्टर सीवी द्विवेद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री राम चिकित्सालय अयोध्या मुख्य चिकित्सा अधिकारी अयोध्या प्रधानमंत्री कार्यक्रम के दौरान आपात स्थिति में श्री राम चिकित्सालय को कांटीजेन्सीमेडिकल केयर सेन्टर के रूप में रखेंगे। सेफ हाउस से राम जन्मभूमि परिसर मनोज सिंह तहसीलदार बीकापुर अयोध्या, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अयोध्या, प्रधानमंत्री कार्यक्रम के दौरान आपात स्थिति में श्री राम चिकित्सालय को कन्टीजेन्सी मेडिकल केयर सेंटर के रूप में रखेंगे।

सुरक्षित होने का प्रमाण पत्र

मंच पर उपलब्ध पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम संबंधी ड्यूटी- मनोज कुमार गुप्ता अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम अयोध्या भगवान सिंह सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा प्रधानमंत्री के उपयोगार्थ तैयार मंच पर ब्लूबुक में निर्धारित विद्युत सुरक्षा मानकों के अनुरूप निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराएंगे तथा पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम का भली-भांति परीक्षण कराकर उपयोग हेतु प्रस्तुत करेंगे तथा उनके पूर्ण रूप से सुरक्षित होने का प्रमाण पत्र ससमय प्रस्तुत करेंगे।

ये भी पढ़ें: खतरे में यूपी: बढ़ा कोरोना का कहर, 4 हज़ार के पार हुई संकर्मितों की संख्या

विद्युत सर्किट कंट्रोल हेतु ड्यूटी

सभा स्थल पर जनरेटर सुविधा ड्यूटी-मनोज कुमार गुप्ता अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड (प्रथम) अयोध्या, भगवान सिंह सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा - प्रधानमंत्री के उपयोगार्थ तैयार मंच पर ब्लूबुक में निर्धारित विद्युत सुरक्षा मानकों के अनुरूप निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराएंगे की जनरेटर पूर्ण रूप से फिट तथा उत्कृष्ट श्रेणी के हो तथा व निर्बाध रूप से संचालित रहें तथा किसी भी व्यक्ति द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ न की जाए ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे। इस हेतु मंच या पंडाल में जिस सर्किट से विद्युत आपूर्ति हो रही है उसको ऐडेन्टीफाई करके रखेंगे तथा उक्त स्थल पर विद्युत सर्किट कंट्रोल हेतु ड्यूटी भी लगाएंगे।

अग्निशमन की पर्याप्त संख्या में व्यवस्था सुनिश्चित...

अग्निशमन ड्यूटी-आरके राय मुख्य अग्निशमन अधिकारी अयोध्या प्रधानमंत्री की सभा के दौरान सभा स्थल, हेलीपैड एवं समस्त पार्किंग स्थलों पर अग्निशमन वाहन प्रशिक्षित दल के साथ तैनात करेंगे साथ ही साथ पोर्टेबल अग्निशमन की पर्याप्त संख्या में व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। जनसभा स्थल के बाहर यातायात व्यवस्था-एडीएम बाहरी, विनय कुमार सिंह चकबंदी अधिकारी अयोध्या कोविड-19 के दृष्टिगत जनसभा स्थल के बाहर मुख्य मार्ग पर अपने पुलिस काउंटर पार्ट के साथ रास्ता व्यवस्थित रखवायेंगे। क्रॉसिंग-2- रामकोट क्षेत्र में यातायात व्यवस्था, एडीएम बाहरी, आपने पुलिस काउंटरपार्ट के साथ कोविड-19 के दृष्टिगत आने जाने वाले महानुभावों का रास्ता व्यवस्थित रखवायेंगे।

दर्शन पूजन की व्यवस्था...

इस हेतु श्रंगारहाट से हनुमानगढ़ी, दशरथ महल होते हुए अमावा मंदिर क्रासिंग टू रामकोट बैरियर होते हुए कनक भवन, हनुमानगढ़ी से श्रंगारहाट तक की यातायात व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित करेंगे। क्रॉसिंग-02-ओम प्रकाश गुप्ता उपसंचालक चकबंदी अयोध्या राकेश खन्ना चकबंदी अधिकारी अयोध्या -कोविड-19 के दिृष्टगत अपने पुलिस काउंटरपार्ट के साथ रास्ता व्यवस्थित रखवरयेंगे। हनुमानगढ़ी-आयुष चैधरी अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रमेश कुमार तहसीलदार सोहावलकोविड-19 के दृष्टिगत अपने पुलिस काउंटरपार्ट के साथ महानुभाव को दर्शन पूजन की व्यवस्था करायेंगे तथा मंदिर की सीढ़ियों तथा नीचे अवश्य व्यवस्था देखेंगे, साथ ही साथ रेजीडेंट मजिस्ट्रेट से समन्वय भी रखेंगे।

समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित

श्री रामलला दर्शन/भूमि पूजन स्थल- जीपी सिंह एडीएम (एलओ) अयोध्या कोविड-19 के दृष्टिगत अपने पुलिस काउंटर पार्ट के साथ महानुभाव को दर्शन पूजन की व्यवस्था करायेंगे। वृक्षारोपण- मनोज खरे डीएफओ कोविड-19 के दृष्टिगत समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएंगे। मल्टी एजेंसी कोआर्डिनेशन सेंटर एमएसीसी,-कमलेश कुमार सोनी पीडीडीआरडीए कोविड-19 के दृष्टिगत समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएंगे। पार्किंग स्थल अमावा मंदिर-संजय पांडे आबकारी निरीक्षक -पार्किंग स्थल पर शांति व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए ट्रैफिक पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर वाहनों को ठीक से पार्क़ कराएंगे।

अपर जिलाधिकारी कानून/व्यवस्था श्री रामजन्मभूमि परिसर के समस्त कार्यक्रमो के प्रभारी होंगे। तद्नुसार सम्बन्धितो से समन्वय कराते हुए समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं कराया जाना सुनिश्चित करायेंगे।

अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर अयोध्या व पुलिस अधीक्षक नगर अयोध्या सम्पूर्ण कार्यक्रम के प्रभारी होंगे और सभी सम्बन्धित से समन्वय कर सम्पूर्ण कार्यक्रम को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायेंगे। अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर अपने स्तर से कार्यक्रम हेतु आवश्यक पास निर्गत करेंगे।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिया कि अपने-अपने डियूटी स्थलो को समझ ले एवं कल अपने-अपने क्षेत्र में बकरीद के त्यौहार को देखते हुए भ्रमण करे एवं शान्ति बनाये रखने हेतु अपने-अपने क्षेत्र के पुलिस अधिकारियो के साथ कानून व्यवस्था बनाये रखने में भूमिका निभाये तथा प्रधानमंत्री आगमन को देखते हुए उससे संबंधित तैयारियो पर भी सर्तक दृष्टि रखे।

रिपोर्ट: नाथ बख्श सिंह

ये भी पढ़ें: उद्धव सरकार पर राज ठाकरे का बड़ा बयान, महाराष्ट्र की सियासत में मची खलबली

Tags:    

Similar News