Ayodhya News: कुलपति ने 21 हजार 200 केले की पौध को दिखाई हरी झंडी, बिक्री के लिए गुजरात भेजे

Ayodhya News: मसौधा कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डा. एस के यादव ने बताया कि इस इस केंद्र पर वैज्ञानिकों द्वारा टीशू कल्चर पौध की हार्डनिंग कर 32 हजार केले की पौध तैयार किए गए थे। जिसमें से 21 हजार 200 पौध बिक्री के लिए गुजरात भेजे गए हैं।

Update:2023-07-03 22:21 IST
Acharya Narendra Dev Agriculture and Technology University Kumarangj Chancellor

Ayodhya News: आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारंगज के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने 21 हजार 200 बायो इम्यूनाइज केले के पौध को बिक्री के लिए हरी झंडी दिखाकर गुजरात के लिए रवाना किया। कुलपति ने विश्वविद्यालय द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मसौधा से केले के पौध से भरे एक ट्रक को रवाना किया। यह सभी पौधे गुजरात के भरूच जिले के लिए रवाना किए गए हैं।

मसौधा कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डा. एस के यादव ने बताया कि इस केंद्र पर वैज्ञानिकों द्वारा टीशू कल्चर पौध की हार्डनिंग कर 32 हजार केले की पौध तैयार किए गए थे। जिसमें से 21 हजार 200 पौध बिक्री के लिए गुजरात भेजे गए हैं। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारंगज के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने 21 हजार 200 बायो इम्यूनाइज केले को पौध को बिक्री के लिए हरी झंडी दिखाकर गुजरात के लिए रवाना किया।

मसौधा कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डा. एस के यादव ने बताया कि इस इस केंद्र पर वैज्ञानिकों द्वारा टीशू कल्चर पौध की हार्डनिंग कर 32 हजार केले की पौध तैयार किए गए थे। जिसमें से 21 हजार 200 पौध बिक्री के लिए गुजरात भेजे गए हैं। चंद्र कांत पटेल एवं मिलेश शाह नाम के किसान इन पौधों का क्रय करेंगे और सभी जगहों पर इसकी बिक्री करेंगे। इस अवसर पर कृषि विश्वविद्यालय के अपर निदेशक प्रसार डा. आर आर सिंह केंद्र अध्यक्ष एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. एस के यादव डा. डी. डी. सिंह सहित अन्य वैज्ञानिक मौके पर मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News