लखनऊ: यूपी एटीएस ने आतंकी संगठन बब्बर खालसा ग्रुप के आतंकी बलवंत सिंह को गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस से मिले इनपुट के बाद एटीएस की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर बलवंत को ऐशबाग से गिरफ़्तार किया।
मुकुंदपुर नवाशहर का रहने वाले बलवंत का साथी लखनऊ से ही फरार है, जिसकी तलाश में पंजाब पुलिस के साथ यूपी एटीएस की टीम तलाश में जुटी हुई है। बलवंत का भाई गुजरात की साबरमती जेल में बंद है।
ऐशबाग से गिरफ्तार
यूपी एटीएस ने पंजाब पुलिस के इनपुट के बाद आतंकी संगठन बब्बर खालसा के आतंकी बलवंत सिंह को ऐशबाग से गिरफ्तार किया है। जबकी बलवंत का साथी भागने में सफल रहा। एटीएस से जुड़े अफसरों के मुताबिक़, पंजाब पुलिस बब्बर खालसा ग्रुप के आतंकी की तलाश में थी। तभी बलवंत पुलिस की निगाह में आया। बताया जा रहा है कि बलवंत सिंह ने अपने साथी को असलहे उपलब्ध कराए थे। जिससे पंजाब में बड़ी घटना को अंजाम दिया गया था। अब पंजाब पुलिस बलवंत को ट्रांजिट रिमाण्ड पर पंजाब ले जायेगी।
भाई साबरमती जेल में बंद है
एटीएस से पूछताछ में बलवंत ने बताया है, कि उसका भाई सुखदेव सिंह 2010 में गुजरात की साबरमती जेल में असलहा तस्करी के आरोप में बंद है।