IG ने थपथपाई SP की पीठ, ये है बड़ी वजह, आप भी करेंगे तारीफ
अब अपने अफसर की हौसला अफजाई करने मेरठ से आईजी रेंज प्रवीण कुमार भी बागपत पहुंच गए और एसपी की पीठ थपथपाई। IG ने कहा- वेल डन अभिषेक
बागपत: एक के बाद एक तीन बड़े कत्ल और कई बड़ी वारदातों को लेकर सुर्खियों में रहे बागपत में अब अचानक से अपराध का ग्राफ घट गया है। लगातार मुठभेड़ हो रहीं हैं और अपराधियों में ख़ौफ़ है। ये सब कुछ नए एसपी अभिषेक सिंह के आने के बाद हुआ। अब अपने अफसर की हौसला अफजाई करने मेरठ से आईजी रेंज प्रवीण कुमार भी बागपत पहुंच गए और एसपी की पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा 6 दिन में 9 मुठभेड़ और 13 बदमाश गिरफ्तार। वेलडन अभिषेक।
आईजी ने की एसपी की तारीफ
दरअसल शाम के वक्त अचानक से आईजी रेंज प्रवीण कुमार का काफिला बागपत प्रशासनिक भवन पहुंचा। एसपी बागपत अभिषेक सिंह को देखते ही आईजी ने कहा शाबाश अभिषेक। इसके बाद प्रशासनिक भवन में पुलिस अफसरों के साथ बैठक की और वहां भी एसपी की हौसला अफजाई की। आईजी ने साफ कहा कि अपराध कम होना चाहिए और अपराधी जेल में।
ये भी पढ़ें- JEE NEET 2020: परीक्षा पर NTA का निर्देश, इन नियमों का सख्ती से हो पालन
और जैसे बागपत में पुलिस गुडवर्क कर रही है। ऐसा ही होना चाहिए। इसी के साथ ही बैठक में मौजूद तमाम अफसरों का भी होंसला बढ़ाया और कहा कि इसी जज्बे के साथ काम जारी रखिए। इस दौरान आईजी रेंज प्रवीण कुमार ने मीडिया के सवालों पर कहा कि पुलिस के लिए चुनौतियां कम नहीं हैं। लेकिन हम चुनौतियों का सामना करेंगे।
भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष हत्याकांड पर बोले आईजी
ये भी पढ़ें- सपा के नए जिलाध्यक्ष: हुआ ऐसा जोरदार स्वागत, बोले मिलकर बनाएं सपा की सरकार
साथ ही उन्होंने भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय खोखर हत्याकांड के खुलासे को लेकर जब मीडिया ने एक हत्या दो खुलासे पर उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि एसआईटी इस पूरे मामले में जांच कर रही है। निर्दोषों को जेल नहीं भेजा जाएगा।
ये भी पढ़ें- रिया को सपोर्ट में राम गोपाल, कहा- महिला को डायन बना कर मार दिया जाता है..
बता दें कि बागपत में अपराध काबू ना करने पर एसपी बागपत रहे अजय कुमार सिंह और एएसपी अनित कुमार पर तबादले की गाज गिरी थी और फिर अभिषेक सिंह को एसपी बागपत की कमान सौंपी गई और वो अपनी कसौटी पर खरा उतर रहे हैं।
रिपोर्ट- पारस जैन