Ballia News Today: मुर्गी फार्म पर हुई थी युवक की हत्या का खुलासा, 6 अभियुक्त गिरफ्तार

Ballia News Today: बलिया में मुर्गी फार्म पर सोते समय युवक की हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

Update:2022-11-15 21:28 IST
पुलिस के साथ पकड़े गए आरोपी। 

Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया के भीमपुरा थाना क्षेत्र (Bhimpura police station area) के लखुबरा में मुर्गी फार्म पर सोते समय चंद्रभान चौहान की लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस भीमपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी। आज मंगलवार को पुलिस ने एसओजी के साथ मिलकर घटना का खुलासा करते हुए 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान

पकड़े गए लोगों के नाम रजनीश चौहान पुत्र रामफल चौहान निवासी खैरा मोहम्मदपुर थाना घोसी जिला मऊ , विनीत भारती पुत्र विजय प्रकाश निवासी खैरा मोहम्मदपुर थाना घोसी जिला मऊ, अंकुर चौहान पुत्र लालू चौहान निवासी फत्तेपुर तालचवर थाना मधुबन जिला मऊ , गौरव चौहान पुत्र सुरेंद्र चौहान निवासी लखुबरा थाना भीमपुरा जिला बलिया , विराट चौहान पुत्र हरेंद्र चौहान निवासी लखुबरा थाना भीमपुरा जिला बालिया , सुमित चौहान पुत्र सूर्यभान चौहान निवासी लखुबरा थाना भीमपुरा जिला बलिया हैं। इनको बरौली नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक बलिया दुर्गा प्रसाद तिवारी ने दी जानकारी

अपर पुलिस अधीक्षक बलिया दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि पूछताछ में रजनीश चौहान ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि गौरव चौहान , विराट चौहान और सुमित चौहान से उसकी दोस्ती थी। गौरव चौहान और चंद्रभान चौहान के बीच कई महीने पहले भठ्ठे के ईंट के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था तब से गौरव चंद्रभान से रंजिश रखने लगा था उसके बाद चंद्रभान ने मुर्गी फार्म खोला तो गौरव ने बिजली विभाग को सूचना देकर चंद्रभान के मुर्गी फार्म की बिजली विभाग द्वारा छापा डलवाकर बिजली कटवा दी गई। जिसके बाद एक और घटना में चंद्रभान ने मोबाइल गायब होने के विवाद को लेकर गौरव के माता पिता और भाई को मारा पीटा था। निस रंजिश के चलते हम सभी लोगों ने चंद्रभान को मुर्गी फार्म पर सोते समय जान से मारने की नीयत से मारा पीटा था।

घटना में शामिल 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया: ASP

अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि घटना में शामिल 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष अभियुक्तों मुकेश राय निवासी खैरा मोहम्मदपुर थाना घोसी जिला मऊ तथा अमितेश चौहान निवासी फत्तेपुर तालचवर थाना मधुबन जिला मऊ की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News