फिर विवादों में BJP MLA सुरेंद्र सिंह, ऑडियो वायरल, अब ये सच्चाई आई सामने
धीरेंद्र प्रताप ने बैरिया के तत्कालीन सप्लाई इंस्पेक्टर दुर्गानंद यादव के साथ गाली-गलौज की थी और जान से मारने की धमकी दी थी। लगभग एक साल पुराने इस वायरल ऑडियो की वजह से बीजेपी विधायक एक बार फिर चर्चा में हैं।
बलिया 15 अक्टूबर को हुए बलिया हत्याकांड को लेकर हंगामा जारी है । इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। वहीं इस मामले में बलिया के बैरिया से विधायक सुरेंद्र सिंह अपने सहयोगी धीरेंद्र प्रताप सिंह के समर्थन में खुलकर कर रहे हैं। विधायक सुरेंद्र सिंह इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह का बचाव कर रहे हैं। विधायक का कहना है कि घटना के वक्त धीरेंद्र सिंह ने मजबूरी में गोली चलाई।
पुराना वीडियो
विधायक सुरेंद्र सिंह और उनके सहयोगी रहे दुर्जनपुर गांव के निवासी धीरेंद्र सिंह के पुराने वारदात इस हत्याकांड के बाद भी लगातार सामने आ रहे हैं। अब धीरेंद्र प्रताप का एक साल पुराना ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें धीरेंद्र प्रताप ने बैरिया के तत्कालीन सप्लाई इंस्पेक्टर दुर्गानंद यादव के साथ गाली-गलौज की थी और जान से मारने की धमकी दी थी। लगभग एक साल पुराने इस वायरल ऑडियो की वजह से बीजेपी विधायक एक बार फिर चर्चा में हैं।
यह पढ़ें....नवरात्रि उपवास: व्रत के समय क्यों जरूरी है इन आहार नियमों का पालन , जानें…
विधायक सुरेंद्र सिंह के एक पुराने ऑडियो में बलिया के बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता के साथ एक जेई के ट्रांसफर को लेकर गाली गलौज कर रहे हैं। यह ऑडियो पिछले साल सितंबर महीने का बताया जा रहा है। जब एक जेई के ट्रांसफर को लेकर बैरिया के विधायक सुरेंद्र सिंह बलिया के बिजली विभाग के तत्कालीन अधीक्षण अभियंता को अपशब्द कहा हैं और धमका रहे हैं।
यह पढ़ें....मंदिर में मिली महंत की लाश, इलाके में फैली दहशत, परिजनों ने की ये मांग
कुछ इस तरह की बातचीत
वायरल ऑडियो में बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता राम कुमार सोनी को फोन पर कह रहे हैं कि "एसी साहब.. आप किसी काम को कई बार कहने पर करते हैं? इसके बाद अधीक्षण अभियंता कहते हैं कि क्या हुआ सर.. विधायक कहते हैं कि मैंने आपसे कहा था कि जेई को हटाना है, हटाया क्यों नहीं?
आप बेइज्जत होना चाहते हो...
इसके बाद बिजली विभाग के अधिकारी अपनी सफाई में कहते हैं कि अभी कर्मचारियों का आंदोलन चल रहा है और अभी हटाने पर मामला बिगड़ जाएगा। इस पर विधायक कहते हैं कि आंदोलन से क्या मतलब है, जब विधायक की शिकायत है, मैं आपको कई बार कह चुका हूं।क्या आप बेइज्जत होना चाहते हो।
विधायक यहीं नहीं रुकते हैं। वे आगे कहते हैं कि जिस दिन मिल जाओगे उस दिन तुम्हारी ऐसी की तैसी कर दूंगा। इसके बाद वो भद्दी भद्दी गालियां देते हैं और फिर फोन रख देते हैं।
यह पढ़ें....गृह मंत्री शाह का चीन को कड़ा जवाब: हमारी एक इंच जमीन भी कोई नहीं छीन सकता
तत्कालीन अधीक्षण अभियंता राम किशोर सोनी ने विधायक के खिलाफ बलिया के शहर कोतवाली में शिकायत भी दर्ज कराई थी। बता दें कि बलिया के बैरिया विधानसभा से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह अपने विवादित बयानों से हमेशा चर्चा में रहते हैं।