Balrampur News: 15 अगस्त पर फाइनल रिहर्सल, होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, तिरंगे की झालरों से जगमगायेगा शहर

Balrampur News: स्वतंत्रता दिवस के भव्यता पूर्व एवं गरिमामयी आयोजन के लिए जिला मुख्यालय बलरामपुर के पुलिस ग्राउंड में फाइनल रिहर्सल किया गया। कलेक्टर रिमिजियुस एक्का, पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन में मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम का फाइनल रिहर्सल किया गया।;

Update:2023-08-14 13:22 IST
Independence Day Rehearsal in Balrampur (Photo - Social Media)

Balrampur News: स्वतंत्रता दिवस के भव्यता पूर्व एवं गरिमामयी आयोजन के लिए जिला मुख्यालय बलरामपुर के पुलिस ग्राउंड में फाइनल रिहर्सल किया गया। कलेक्टर रिमिजियुस एक्का, पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन में मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम का फाइनल रिहर्सल किया गया।

इसके साथ ही समारोह के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लेकर समय पर सभी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ रेना जमील ने बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र होगा। इस कार्यक्रम में 12 वीं वाहिनी छ.ग. सशस्त्र बल रामानुजगंज, 10वीं वाहिनी छ.ग. सशस्त्र बल ए और बी कंपनी कैंप सामरी पाठ, जिला पुलिस बल पुरूष और महिला, नगर सेना, वन एवं जलवायु विभाग, एनसीसी शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर, स्वामी आत्मानंद हिंदी और अंग्रेजी माध्यम बलरामपुर व कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर, बलरामपुर, सरस्वती शिशु मंदिर बलरामपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और संत जोसेफ स्कूल दर्रीडीह के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल पर परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक विमलेश कुमार देवांगन व परेड टू आईसी उप निरीक्षक अश्विनी दिवान के नेतृत्व में आकर्षक मार्च-पास्ट एवं शस्त्रधारी जवानों ने तीन चक्र में हर्ष फायर किया।

स्कूलों में रंगारंग प्रोग्राम

इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी पूर्वाभ्यास किया। अपर कलेक्टर एस.एस. पैकरा, डिप्टी कलेक्टर शशि चैधरी, अनुविभागीय अधिकारी बलरामपुर करूण कुमार डहरिया आदि मौजूद रहे।15 अगस्त को मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।

तिरंगे की झालर से जगमगाएगा शहर

वहीं पर जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को जिले के सभी सरकारी भवन, ऐतिहासिक व क्रांतिकारियों से जुड़े स्मारकों को झालरों से सजाने का निर्देश दिया है। सुबह स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी निकलने के साथ विविध कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 15 अगस्त को सुबह 6.30 बजे एमपीपी इंटर कॉलेज से नगर में स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसके बाद जिले भर में ध्वजारोहण व राष्ट्रगान का गायन होगा।

ध्वजारोहण के बाद होगा पौधरोपण

कलेक्ट्रेट में डीएम सुबह आठ बजे ध्वजारोहण करेंगे। कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, उनके परिजनों का सम्मान व पद्म पुरस्कार पाने वाले विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। सुबह नौ बजे से शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण किया जाएगा। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत विद्यालयों में नाटक, वाद-विवाद व निबंध लेखन सहित तमाम तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। स्वतंत्रता दिवस पर ही जिले भर में 5.32 लाख पौधे रोपित किए जाएंगे। प्रत्येक ग्राम पंचायतों में अमृत वाटिका का निर्माण कराकर 75-75 पौधे लगाए जाएंगे। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व वीर शहीदों के नाम शिलाफलकम स्थापित कर श्रद्धांजलि दी जाएगी। शाम छह बजे से एमएलके महाविद्यालय में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

Tags:    

Similar News